Kamran Akmal Predicts India to Win: आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका है. फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतजार है. टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. यहां भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस हाई वोल्टेज मुकाबले में 9 जून को आमने-सामने होंगी. आगामी मैच को लेकर हर बार की तरह इस बार भी फैंस काफी रोमांचित हैं. कई खिलाड़ियों ने इस मैच को लेकर भविष्यवाणी भी करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के चचेरे भाई कामरान अकमल ने भी अपना विचार साझा किया है.
दरअसल, कामरान अकमल से सोशल मीडिया पर जवाब सवाल सेशन में जब एक क्रिकेट प्रेमी ने पूछा कि इस साल भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किस टीम को जीत मिलेगी? तो इसपर उन्होंने अपना तुरंत अपना जवाब दिया और जवाब में लिखा 'निश्चित रूप से भारत.'
Kamran Akmal social media per aisy e bongiyan chhorta hai jaisy wicket k peechy catches chhorta tha. He is pure example of toxic Ex without any sense 😭😭#T20WorldCup2024 pic.twitter.com/cKYYeFhPYl
— Babar Azam's World (@Babrazam358) May 28, 2024
हालांकि, अपने इस बेबाक जवाब की वजह से अब अकमल अपने ही देश के क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर आ गए हैं. फैंस लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है, 'बाबर से जलन की वजह से अकमल ने यह बात कही है.'
वहीं दूसरे फैंस ने अपने दिल की भड़ास निकालते हुए कहा है कि, 'आप गालियां सुनने वाले काम कर रहे हो.' वहीं तीसरे फैंस का कहना है कि, 'यह तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा कि किस टीम को जीत मिली है.'
यह भी पढ़ें- IPL ट्रॉफी पर तो गई सबकी गई नजर, क्या शाहरुख खान की घड़ी किसी ने नोटिस किया? दाम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं