विज्ञापन

'गालियां सुनने...', IND vs PAK मैच में किसे मिलेगी जीत? बाबर आजम के भाई की भविष्यवाणी

Kamran Akmal Predicts India to Win: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बाबर आजम के भाई ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

'गालियां सुनने...', IND vs PAK मैच में किसे मिलेगी जीत? बाबर आजम के भाई की भविष्यवाणी
Babar Azam

Kamran Akmal Predicts India to Win: आईपीएल 2024 समाप्त हो चुका है. फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतजार है. टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. यहां भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस हाई वोल्टेज मुकाबले में 9 जून को आमने-सामने होंगी. आगामी मैच को लेकर हर बार की तरह इस बार भी फैंस काफी रोमांचित हैं. कई खिलाड़ियों ने इस मैच को लेकर भविष्यवाणी भी करनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम के चचेरे भाई कामरान अकमल ने भी अपना विचार साझा किया है. 

दरअसल, कामरान अकमल से सोशल मीडिया पर जवाब सवाल सेशन में जब एक क्रिकेट प्रेमी ने पूछा कि इस साल भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किस टीम को जीत मिलेगी? तो इसपर उन्होंने अपना तुरंत अपना जवाब दिया और जवाब में लिखा 'निश्चित रूप से भारत.'

हालांकि, अपने इस बेबाक जवाब की वजह से अब अकमल अपने ही देश के क्रिकेट प्रेमियों के निशाने पर आ गए हैं. फैंस लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है, 'बाबर से जलन की वजह से अकमल ने यह बात कही है.'

वहीं दूसरे फैंस ने अपने दिल की भड़ास निकालते हुए कहा है कि, 'आप गालियां सुनने वाले काम कर रहे हो.' वहीं तीसरे फैंस का कहना है कि, 'यह तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा कि किस टीम को जीत मिली है.'

यह भी पढ़ें- IPL ट्रॉफी पर तो गई सबकी गई नजर, क्या शाहरुख खान की घड़ी किसी ने नोटिस किया? दाम
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Joe Root: "16 हजार रन...", एलिस्टेयर कुक ने जो रूट को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, विश्व क्रिकेट हैरत में
'गालियां सुनने...', IND vs PAK मैच में किसे मिलेगी जीत? बाबर आजम के भाई की भविष्यवाणी
Mohammad Rizwan record Most run as a wicketkeeper Test since 2020 PAK vs ENG 2nd Test
Next Article
PAK vs ENG: मोहम्मद रिजवान का धमाका, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर मचाई खलबली, विश्व क्रिकेट चौंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com