विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2021

लैंगर की इच्छा, भविष्य में भी बनें रहना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच

जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को संकेत दिये कि वह जून 2022 में समाप्त हो रहे अपने चार साल के अनुबंध में विस्तार करने की मांग कर सकते हैं

लैंगर की इच्छा, भविष्य में भी बनें रहना चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर
  • कोच पद पर बने रहने के लिये अनुबंध में विस्तार की मांग कर सकते हैं लैंगर
  • हाल ही में उनकी देखरेख में टीम ने T20 वर्ल्ड कप पर जमाया है कब्जा
  • एशेज में भी टीम कर रही है बेहतरीन प्रदर्शन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कैनबरा:

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने गुरुवार को संकेत दिये कि वह जून 2022 में समाप्त हो रहे अपने चार साल के अनुबंध में विस्तार करने की मांग कर सकते हैं क्योंकि उन्हें यह काम बेहद पसंद है. लैंगर के कोचिंग के तरीकों की खिलाड़ियों ने आलोचना की थी लेकिन अब उनके नाम पर T20 विश्व कप का खिताब है और वह अपने ‘बायोडाटा' में प्रतिष्ठित एशेज ट्रॉफी की जीत को जोड़ने के करीब हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे चल रहा है.

इस 51 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि उनकी सोच में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है. ‘सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड' के अनुसार लैंगर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी भिन्न तरीके से नहीं सोचा. मैंने पिछले चार वर्षों में जो कुछ कहा, मैं उस पर कायम हूं. मुझे अपना काम पसंद है.'' उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहे हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है. यह एक शानदार टीम है. इसलिए मेरी तरफ से कुछ भी नहीं बदला है.''

स्टेडियम पार दर्शक ने पकड़ा हैरान कर देना वाला कैच, सम्मान में तालियों से गूंजा पूरा मैदान, देखें Video

पूर्व कप्तान स्टीव वॉ उन लोगों में शामिल हैं जो कि अलग प्रारूप के लिये अलग कोच रखने की वकालत करते रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जब टेस्ट क्रिकेट और सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिये अलग अलग कोच रखने पर चर्चा चल रही है तब लैंगर ने पुष्टि की कि वह लंबे समय तक टेस्ट टीम और सीमित ओवरों की टीम के कोच बने रहना चाहते हैं.''

रिपोर्ट के अनुसार यदि प्रारूपों के हिसाब से कोच रखे जाते हैं और लैंगर टेस्ट कोच बने रहते हैं तो उनके सहायक एंड्रयू मैकडोनाल्ड को सीमित ओवरों की टीम का कोच बनाया जा सकता है. 

रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री पर निशाना साधा

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com