विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2021

एशेज में धमाल मचाने के लिए जोस बटलर भारत के इस खिलाड़ी से ले रहे हैं प्रेरणा

एशेज (The Ashes, 2021-22) की तैयारी कर रहे इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जोस बटलर (Jos Buttler) भारतीय टीम के पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ‘पूरी तरह से निडर’ होकर खेलने के रवैये से प्रेरणा ले रहे हैं.

एशेज में धमाल मचाने के लिए जोस बटलर भारत के इस खिलाड़ी से ले रहे हैं प्रेरणा
जोस बटलर ने भारत के इस खिलाड़ी को माना कमाल का

एशेज (The Ashes, 2021-22) की तैयारी कर रहे इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर जोस बटलर (Jos Buttler) भारतीय टीम के पिछले आस्ट्रेलिया दौरे पर आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के ‘पूरी तरह से निडर' होकर खेलने के रवैये से प्रेरणा ले रहे हैं. सिडनी और ब्रिसबेन में अंतिम दो टेस्ट में 24 साल के पंत की दो शानदार पारियों की बदौलत चोटों से जूझ रहे भारत ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए टेस्ट सीरीज जीती थी.

29 साल बाद पाकिस्तान में होगा ICC टूर्नामेंट, रमीज राजा और शोएब अख्तर फूले नहीं समा रहे

बटलर ने ‘डेली टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘पिछली सर्दियों में जब वे (भारत) वहां जीते थे तो आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में मैंने एक खिलाड़ी को खेलते हुए देखने का लुत्फ उठाया जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) था. वह रक्षात्मक और आक्रामक पहलुओं के बीच जिस तरह अपना खेल बदल सकता है वह मुझे पसंद है. पूरी तरह से निडर रवैया.''

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी विकेटकीपर जो अधिक सकारात्मक होना पसंद करता है, वह ऋषभ को देख सकता है- उसकी मानसिकता और अपने खेल की योजना को लेकर प्रतिबद्धता, फिर वह आक्रामक होकर खेल रहा हो या रक्षात्मक होकर.''आस्ट्रेलिया पर भारत की 2-1 की जीत के दौरान पंत ने पांच पारियों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाए थे.

बटलर इंग्लैंड टीम के अन्य सदस्यों के साथ एशेज के लिए पहुंचे हैं. दो हफ्ते के नियमित पृथकवास के बाद वह ब्रिसबेन में आठ दिसंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट की सीरीज की तैयारी शुरू करेंगे. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले बटलर ने कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान हालात से सामंजस्य बैठाना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे.

युजवेंद्र चहल ने बताया उस स्पिनर का नाम जो है सबसे ज्यादा खतरनाक, उसकी कोई तुलना नहीं..

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 क्रिकेट खेला हूं लेकिन लाल गेंद से कोई क्रिकेट नहीं खेला. इसलिए महत्वपूर्ण है कि तैयारी के दौरान नेट्स पर और अभ्यास मैचों में परिस्थितियों को समझने का प्रयास करूं और तय करूं कि कौन से शॉट खेलने हैं, गेंद कितना सीम करेगी और हालात से सामंजस्य बैठाऊं. ''

VIDEO:टी-20 वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया का वनवास खत्म, जिसे IPL में कहा गया बेकार वो वर्ल्डकप में बना स्टार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: