Image credit- Abhishek Sharma  Insta

T20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के टॉप 10 बल्लेबाज

Image Credit- ICC

एरोन फिंच

पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच  हैं, जिन्होंने 03 जुलाई 2018 को जिम्बाब्वे के खिलाफ 76 गेंदो में 172 रन की पारी खेली थी. 

Image Credit- ICC

हजरतुल्लाह जजई

अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई  ने आयरलैंड के खिलाफ 62 गेंदो में 162 रन बनाये थे .

Image Credit- ICC

एरोन फिंच

एरोन फिंच जिन्होंने 29 अगस्त 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदो में 156 रन बनाये थे 

 वाईएसडी सेनेवेरत्ने 

चौथे  स्थान पर केमन के बल्लेबाज वाईएसडी सेनेवेरत्ने जिन्होंने ब्राजिल के खिलाफ 67  गेंदो में 150 रन बनाये थे.

Image credit- PTI

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल  जिन्होंने  श्रीलंका के खिलाफ 65 गेंदो में 145 रन बनाये थे.

Image Credit- ICC

साहिल चौहान

एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 41 गेंदो में 144 रन बनाये थे.

Image Credit- ICC

कुशल मल्ला 

सातवें स्थान पर नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला  मंगोलिया के खिलाफ 50 गेंदो में 137 रन बनाये थे.

Image Credit-  Social Media

जीशान कुकीखेल 

हंगरी के बल्लेबाज जीशान कुकीखेल ऑस्ट्रिया के खिलाफ 49 गेंदो में 137 रन बनाये थे.

Image Credit- ICC

फिन एलन

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलन जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 62 गेंदो में 137 रन बनाये थे.

Image credit- ICC

माइकल लेविट

दसवें स्थान पर नीदरलैंड के बल्लेबाज माइकल लेविट जिन्होंने नामीबिया  के खिलाफ 62 गेंदो में 135 रन बनाये थे.

Image credit- Ishan Kishan Insta

अभिषेक शर्मा

भारत के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा  जिन्होंने इंग्लैंड  के खिलाफ 54 गेंदो में 135 रन बनाये थे.

और देखें


केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें