Former Indian coach John Wright Tweet viral: पहले टी-20 में भारत को 4 रन से वेस्टइंडीज ने हरा दिया. बता दें कि टी-20 सीरीज में कोहली और रोहित नहीं खेल रहे हैं. रोहित के न रहने पर हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी संभाली थी. वहीं, विराट को भी टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था. युवा बिग्रेड के साथ पहले टी-20 में भारत को हार मिली, हार के बाद भारत के पूर्व कोच जॉन राइट ने ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल है.
जॉन राइट (John Wright on Indian Cricket Team) ने भारत की हार पर अपने ट्वीट में लिखा है कि कोहली और रोहित (Kohli-Rohit) का खेलना डिफ़ॉल्ट समाधान नहीं होना चाहिए. अपने ट्वीट में पूर्व भारतीय कोच ने युवा खिलाड़ियों को नसीहत दी औऱ लिखा, "भारतीय युवाओं को हार से सीखने की जरूरत है.. विराट और रोहित को वापस लाना डिफ़ॉल्ट समाधान नहीं होना चाहिए.. लंबे भविष्य के लिए योजना बनाने की जरूरत है, उन्हें और मैच खेलने दिया जाना चाहिए."
Indian youngsters need to learn from defeat . Bringing back Virat and Rohit should not be the default solution . The long term future needs succession planning . Give them a few games #WIvIND
— John Wright (@johnwright15) August 3, 2023
बता दें कि जॉन राइट भारत के कोच उस समय बने थे जब भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली ने की थी. जॉन राइट को भारतीय टीम का सबसे बेहतरीन कोच माना गया है. जॉन राइट के कार्यकाल के दौरान भारत ने 2003 विश्व कप में फाइनल तक का सफल तय किया था. जॉन को भारतीय क्रिकेट का सबसे बेहतरीन कोच माना जाता है .कई पूर्व क्रिकेटर के जॉन राइट पसंदीदा कोच रहे हैं.
पहले टी20 की बात की जाए तो स्टइंडीज के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम होल्डर (19 रन देकर दो विकेट), ओबेद मैकॉय (28 रन देकर दो विकेट) और रोमारियो शेपर्ड (33 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी, बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर एक विकेट चटकाया.
--- ये भी पढ़ें ---
* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं