"विराट और रोहित का खेलना समाधान नहीं ..",पहले T-20 में मिली हार के बाद पूर्व भारतीय कोच ने दी टीम इंडिया को नसीहत

Former Indian coach John Wright Tweet viral: जॉन राइट (John Wright on Indian Cricket Team) ने भारत की हार पर अपने ट्वीट में लिखा है कि कोहली और रोहित (Kohli-Rohit) का खेलना डिफ़ॉल्ट समाधान नहीं होना चाहिए. अपने ट्वीट में पूर्व भारतीय कोच ने युवा खिलाड़ियों को नसीहत दी

पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट का ट्वीट वायरल

Former Indian coach John Wright Tweet viral: पहले टी-20 में भारत को 4 रन से वेस्टइंडीज ने हरा दिया. बता दें कि टी-20 सीरीज में कोहली और रोहित नहीं खेल रहे हैं. रोहित के न रहने पर हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी संभाली थी. वहीं, विराट को भी टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था. युवा बिग्रेड के साथ पहले टी-20 में भारत को हार मिली, हार के बाद भारत के पूर्व कोच जॉन राइट ने ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

जॉन राइट (John Wright on Indian Cricket Team) ने भारत की हार पर अपने ट्वीट में लिखा है कि कोहली और रोहित (Kohli-Rohit) का खेलना डिफ़ॉल्ट समाधान नहीं होना चाहिए. अपने ट्वीट में पूर्व भारतीय कोच ने युवा खिलाड़ियों को नसीहत दी औऱ लिखा, "भारतीय युवाओं को हार से सीखने की जरूरत है.. विराट और रोहित को वापस लाना डिफ़ॉल्ट समाधान नहीं होना चाहिए.. लंबे भविष्य के लिए योजना बनाने की जरूरत है, उन्हें और मैच खेलने दिया जाना चाहिए."

बता दें कि जॉन राइट भारत के कोच उस समय बने थे जब भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली ने की थी. जॉन राइट को भारतीय टीम का सबसे बेहतरीन कोच माना गया है.  जॉन राइट के कार्यकाल के दौरान भारत ने 2003 विश्व कप में फाइनल तक का सफल तय किया था. जॉन को भारतीय क्रिकेट का सबसे बेहतरीन कोच माना जाता है .कई पूर्व क्रिकेटर के जॉन राइट पसंदीदा कोच रहे हैं.


पहले टी20 की बात की जाए तो स्टइंडीज के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम होल्डर (19 रन देकर दो विकेट), ओबेद मैकॉय (28 रन देकर दो विकेट) और रोमारियो शेपर्ड (33 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी, बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर एक विकेट चटकाया.

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल