विज्ञापन
This Article is From May 27, 2021

जोफ्रा आर्चर का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने का इरादा नहीं, इंग्लिश पेसर ने बताया कारण

पिछले कुछ समय इस सीमर के लिए खासा मुश्किल रहा है. पहले जोफ्रा आर्चर आईपीएल के दौरान चोटिल होकर वापस इंग्लैंड लौटे, तो फिर जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की, तो फिर से जोफ्रा की चोट  उभर आयी और पिछले कुछ दिनों के भीतर आर्चर को दो सर्जरियों से गुजरना पड़ा है.

जोफ्रा आर्चर का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने का इरादा नहीं, इंग्लिश पेसर ने बताया कारण
इंग्लैंड को बहुत ही ज्यादा आर्चर की कमी खलने जा रही हैं
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के लिए निराश करने वाली और टीम विराट (Virat Kohli) के लिए अच्छी खबर है. इंग्लैंड के स्टार सीमर जोफ्रा ऑर्च (Jofra Archer) ने लगभग भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से हटने का मन बना लिया है. पिछले कुछ समय इस सीमर के लिए खासा मुश्किल रहा है. पहले जोफ्रा आर्चर आईपीएल के दौरान चोटिल होकर वापस इंग्लैंड लौटे, तो फिर जब प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की, तो फिर से जोफ्रा की चोट  उभर आयी और पिछले कुछ दिनों के भीतर आर्चर को दो सर्जरियों से गुजरना पड़ा है. और अब आर्चर कह रहे हैं कि वह भारत के खिलाफ खेलने के इच्छुक नहीं हैं.

चहल को याद आया अपना बचपन, नारद मुनि के वेश में नजर आए..देखें Photo

इग्लैंड के अखबार डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में आर्चर ने कहा कि अब मैं बात को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हूं और वह यह कि सर्जरी के बाद मैं जल्दबाजी में वापसी नहीं करना चाहता. कारण यह है कि मेरा पूरा ध्यान साल के आखिरी में इंग्लैंड के लिए टी20 विश्व कप खेलने पर है. आर्चर ने लिखा कि यह मेरा लक्ष्य है. अगर मेरी वापसी होती है और मैं भारत के खिलाफ सीरीज खेलता हूं, तो यह ठीक है. अगर वापसी नहीं होती, तो मैं बाहर बैठने के लिए राजी हूं. 

अक्षर पटेल ने किया अंग्रेज बल्लेबाजों की बड़ी खामी की तरफ इशारा, इसका मतलब यह है कि

आर्चर ने कहा कि वर्तमान में जैसे हालात मुझे दिख रहे हैं और जैसा भविष्य मैं चाहता हूं, उससे मेरा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना भी मुश्किल दिख रहा है. मेरे लिए बेहतर यही है कि कुछ सालों के भविष्य के लिए फिलहाल मैं थोड़े समय के लिए खेल से दूर ही रहूं. अगर इस समय चोट पूरी तरह सही नहीं होती है, तो वह क्रिकेट नहीं खेलेंगे. \

मौजूदा पीढ़ी पर इन क्रिकेटरों का है सबसे ज्यादा असर, आकाश चोपड़ा ने VIDEO के जरिए बताया

आर्चर ने कहा कि मेरा पूरी तरह चोट से उबरना चाहता हूं. इसीलए मैं वापसी की तारीखों की ओर नहीं देख रहा हूं. अगर मैं पूरी तरह से फिट नहीं होता, तो मैं क्रिकेट नहीं खेलता. बिना पूरी तरह फिट हुए वापसी करने से मेरा भला नहीं होगा. कुल मिलाकर आर्चर इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ एक बड़ी ताकत होते और अगर वह बाहर हो जाते हैं, तो टीम विराट को इसका खासा फायदा मिलेगा. 
 

VIDEO:  पिछले दिनों आईपीएल मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: