विज्ञापन

जो रूट का धमाका, भारत के खिलाफ यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Joe Root, India vs England: जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

जो रूट का धमाका, भारत के खिलाफ यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
Joe Root
  • जो रूट भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
  • उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है.
  • रूट ने भारत के खिलाफ कुल 62 पारियों में 12 शतक लगाए हैं जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Joe Root, India vs England: जो रूट ने इतिहास रच दिया है. वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में शतक लगाने से पूर्व वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर थे. मगर उन्होंने अब स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक 34 वर्षीय इंग्लिश स्टार ने भारत के खिलाफ 62 पारियों में 12 शतक लगाए हैं, जबकि स्मिथ के बल्ले से 46 पारियों में 11 शतक निकले हैं.

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गैरी सोबर्स का नाम आता है. जिन्होंने 30 पारियों में आठ शतक लगाए हैं. चौथे पायदान पर भी वेस्टइंडीज के ही एक और दिग्गज का नाम आता है. यह कोई और नहीं बल्कि पूर्व महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स हैं. रिचर्ड्स के बल्ले से 41 पारियों में आठ शतक आए हैं.

पांचवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आईसीसी का कई खिताब जीता चुके पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता है. पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 51 पारियों में आठ शतक लगाए.

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज

12 शतक - 62 पारी - जो रूट - इंग्लैंड

11 शतक - 46 पारी - स्टीव स्मिथ - ऑस्ट्रेलिया

आठ शतक - 30 पारी - गैरी सोबर्स - वेस्टइंडीज

आठ शतक - 41 पारी - विवियन रिचर्ड्स - वेस्टइंडीज

आठ शतक - 51 पारी - रिकी पोंटिंग - ऑस्ट्रेलिया

रूट ने पूरा किया अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक

मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में जो रूट जबर्दस्त लय में नजर आए और उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 38वां शतक करने में कामयाब रहे. अपनी टीम के लिए उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 248 गेंदों का सामना किया. इस बीच 60.48 की स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 14 खूबसूरत चौके निकले.

यह भी पढ़ें- शोएब मलिक और उमर अमीन के विस्फोट के बाद तनवीर और हफीज का कहर, ढेर हो गई अफ्रीका चैंपियंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com