टीम इंडिया और पाकिस्तान के सामने बेहद खतरनाक हो जाता है इंग्लैंड का यह बल्लेबाज, भारत में ही किया था डेब्यू

टीम इंडिया और पाकिस्तान के सामने बेहद खतरनाक हो जाता है इंग्लैंड का यह बल्लेबाज, भारत में ही किया था डेब्यू

जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक लगाया (फाइल फोटो)

खास बातें

  • राजकोट टेस्ट में जो रूट ने करियर का 10वां टेस्ट शतक लगाया
  • रूट का टीम इंडिया के खिलाफ बेस्ट स्कोर 154 रन है
  • पाकिस्तान के खिलाफ रूट का बेस्ट स्कोर 254 रन है
नई दिल्ली:

इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे 2012 में भारत में उसके प्रदर्शन की याद ताजा होने लगी है. भले ही इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश में अंतिम टेस्ट हार गई हो, लेकिन उसने राजकोट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पर दबाव बना दिया है. उसके 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया. खासतौर से पहले दिन उसने 102 रन पर 3 विकेट खोने के बाद जमकर बल्लेबाजी की. इसमें जो रूट और मोइन अली के बीच 179 रन की साझेदारी अहम रही. इस पारी में रूट के 124 रनों का अहम योगदान रहा. ऐसा पहली बार नहीं है जब रूट ने भारत के खिलाफ ऐसा खेल दिखाया है. वह इससे पहले भी टीम इंडिया के गेंदबाजों पर हावी हो चुके हैं. केवल भारत ही नहीं वह एशियाई महाद्वीप की लगभग सभी टीमों के खिलाफ धमाल मचा चुके हैं. उन्हें यहां के विकेट भी रास आते हैं और उन्होंने अपने टेस्ट और वनडे करियर की शुरुआत भारत में ही की थी.

नागपुर में टेस्ट, तो राजकोट में किया था वनडे डेब्यू
जो रूट ने भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए दिसंबर, 2012 में भारतीय धरती पर एक टेस्ट खेला था और दोनों पारियों को मिलाकर 93 रन बनाए थे, जिसमें एक फिफ्टी (73 रन) भी शामिल रही. इसके बाद तो जैसे उन्हें भारतीय गेंदबाजी रास आने लगी. रूट को आउट करने में भारतीय गेंदबाजों को पसीना आ जाता है. उन्होंने अब तक 49 टेस्ट मैचों में 11 शतक जमाए हैं, जिसमें से 3 शतक (154, 149 और 124) टीम इंडिया के खिलाफ बने हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 4 फिफ्टी भी बनाई हैं. टीम इंडिया के साथ खेलते हुए रूट का औसत लगभग 105 का है. उन्होंने भारत के विरुद्ध अब तक 7 टेस्ट खेले हैं और 10 पारियों में 735 रन ठोक चुके हैं. उन्होंने वनडे करियर की शुरुआत भी भारत के ही खिलाफ राजकोट से ही की थी, जहां उन्होंने टेस्ट शतक बनाया है.

पाक गेंदबाजों को भी नहीं छोड़ा
रूट केवल भारत के ही खिलाफ नहीं बल्कि भारतीय उपमहाद्वीप की सभी टीमों के खिलाफ रन बना चुके हैं और उन्हें यहां के गेंदबाजों के खिलाफ खेलना पसंद है. उन्होंने 2015-16 में संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 3 टेस्ट में 287 रन बनाए, जिनमें उनका औसत 57.40 रहा और बेस्ट स्कोर 88 रहा. इसके बाद उन्होंने जुलाई-अगस्त, 2016 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे में अद्भुत पारियां खेलीं, जिनमें से एक पारी 254 रन की रही. इस सीरीज में उन्होंने पाक के खिलाफ 4 टेस्ट में 512 रन ठोके और उनका औसत 73.14 रहा.

श्रीलंका के खिलाफ भी कम नहीं
भारतीय उपमहाद्वीप की टीमों में वह श्रीलंका के खिलाफ भी कमाल कर चुके हैं. उन्होंने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड में ही खेलते हुए 2 मैचों में 259 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट 200 रन नाबाद था. हालांकि 2016 में श्रीलंका के विरुद्ध उनका बल्ला खामोश रहा और वह 3 टेस्ट में 87 रन ही बना पाए.

सबसे कम उम्र में 4000 रन
जो रूट 2016 में अब तक 13 टेस्ट की 23 पारियों में 52.85 के औसत से 1110 रन बना चुके हैं, जिनमें 3 शतक और 6 फिफ्टी शामिल हैं. रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में ही ओवल टेस्ट की दोनों पारियों में 26 और 39 रन बनाकर टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लिए थे. इस प्रकार वह सबसे कम उम्र में 4000 रन का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले यह कारनामा 3 खिलाड़ियों ने किया था. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन ने 24 साल 224 दिन में 4000 रन पूरे किए, वहीं इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक ने 25 साल 79 दिन लिए तो न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन ने 25 साल 199 दिन लिए. चौथे नंबर पर रूट ने 25 साल 227 दिन में टेस्ट में 4000 हज़ार रन पूरे किए.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com