विज्ञापन

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, इंग्लिश बैटर के निशाने पर अब विराट कोहली

Joe Root Broke Rohit Sharma Record: जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव मौजूदा समय के खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. उनसे आगे अब केवल विराट कोहली हैं.

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, इंग्लिश बैटर के निशाने पर अब विराट कोहली
Rohit Sharma

Joe Root Broke Rohit Sharma Record: जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव मौजूदा समय के खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले से पूर्व वह तीसरे स्थान पर काबिज थे, लेकिन बीते कल (20 अगस्त) उन्होंने लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. 

रूट ने रोहित को छोड़ा पीछे 

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव मौजूदा समय के खिलाड़ियों में सर्वाधिक शतक लगाने का खास रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. उन्होंने खबर लिखे जाने तक कुल 80 शतक लगाए हैं. उनके बाद अब रूट दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. रूट के खाते में अब कुल 49 शतक दर्ज हैं. उन्होंने बीते कल रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए यह खास उपलब्धि प्राप्त की है. 

रोहित शर्मा ने लगाए हैं 48 शतक 

रूट से पहले भारतीय स्टार रोहित शर्मा 48 शतकों के साथ खास लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज थे, लेकिन बीते कल रूट ने शतक जड़ते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया है. 'हिटमैन' शर्मा मौजूदा समय में 48 शतकों के तीसरे स्थान पर स्थित हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले एक्टिव खिलाड़ी 

80 - विराट कोहली 
49 - जो रूट 
48 - रोहित शर्मा 
45 - केन विलियमसन
44 - स्टीव स्मिथ
31 - बाबर आजम 
28 - क्विंटन डी कॉक
23 - जॉनी बैरस्टो
20 - टॉम लैथम
20 - मुशफिकुर रहीम

लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट ने बनाए 143 रन 

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में ही जहां इंग्लैंड के टॉप बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने रन के लिए जूझ रहे थे. वहीं जो रूट ने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 206 गेंदों का सामना किया. इस बीच 69.41 की स्ट्राइक रेट से 143 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 18 शतक चौके निकले.

यह भी पढ़ें- Joe Root: इंग्लैंड के इतिहास के पन्नों में अमर हो गए जो रूट, बनाया गजब का रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IND vs BAN: वह कौन सा रिकॉर्ड है जिसे बनाकर इतिहास रचना चाहते हैं ? अश्विन के जवाब ने लूटी महफिल
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, इंग्लिश बैटर के निशाने पर अब विराट कोहली
"definitely it is too tough", great Muralitharan warns to ICC, legend bowler gives challegne to future generation
Next Article
"निश्चित तौर पर यह बहुत ही...", मुरलीधरन ने आईसीसी को दी वॉर्निंग, तो अगली पीढ़ी को दिया यह बड़ा चैलेंज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com