विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2022

दो अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम बनाने पर काम किया जा रहा है: जय शाह

हालांकि ऐसा एक प्रयोग के तौर पर पहले भी हो चुका है. पिछले साल जब भारतीय टेस्ट इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी उसी समय भारतीय टी20 टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी.

दो अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम बनाने पर काम किया जा रहा है: जय शाह
आईपीएल मीडिया राइट्स के ऑक्शन के बाद भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव संभव
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 से 2027 के साइकिल के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी से बीसीसीआई (BCCI) को 48 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है. अगले पांच साल के लिए हुई आईपीएल की यह नीलामी भारतीय क्रिकेट को एक नए मुकाम पर ले गई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि हम दो नेशनल टीम बनाने की तरफ काम कर रहे हैं जिसमें एक टीम एक ही समय में किसी और देश में खेल रही हो जबकि दूसरी टीम किसी और देश में. 

यह पढ़ें- ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान

बीसीसीई सचिव जय शाह का कहना है कि भविष्य में आईपीएल में खेलने के लिए विदेशी खिलाड़ियों को बहुत ज्यादा  दिक्कत भी नहीं होगी क्योंकि अब  आईसीसी की तरफ से 2 महीने की बजाय 2.5 महीने का विंडो मिलने वाला है. पूरी दुनिया के खिलाड़ी आराम से आईपीएल में भाग ले सकेंगे. 

यह भी पढ़ें- रूतुराज गायकवाड़ ने कहा-आईपीएल में खेल अलग था, लेकिन मेरी सोच अभी भी नहीं बदली

हालांकि ऐसा एक प्रयोग के तौर पर पहले भी हो चुका है. पिछले साल जब भारतीय टेस्ट इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही थी उसी समय भारतीय टी20 टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी. राहुल द्रविड़ को उस टीम का कोच बनाकर भेजा गया था. अब आयरलैंड के दौरे पर भी ऐसा ही कुछ होने जा रहा है. भारत की टी20 और टेस्ट टीम अलग अलग समय पर आयरलैंड और इंग्लैंड में खेलने जा रही है. आयरलैंड में जाने वाली भारतीय टीम के साथ एनसीए  प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का कोच बनाकर भेजा जा रहा है. 

बीसीसीआई की बढ़ती इस कमाई के बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार की शुरुआत होने जा रही है. हाल ही में बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटरों के पेंशन को भी बढ़ा दिया है इससे पहले घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस को भी बढ़ाया  गया था.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com