विज्ञापन

'समय से पहले रिटायरमेंट...', जावेद अख्तर ने विराट से कहा कुछ ऐसा, क्या कोहली मानेंगे उनकी बात?

Javed Akhtar Big Statement: जावेद अख्तर ने विराट कोहली के संन्यास पर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि मैं उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का दिल से अनुरोध करता हूं.

'समय से पहले रिटायरमेंट...', जावेद अख्तर ने विराट से कहा कुछ ऐसा, क्या कोहली मानेंगे उनकी बात?
Javed Akhtar

Javed Akhtar Big Statement: विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास से हर कोई हैरान है. देश के पटकथा लेखक, गीतकार और मशहूर कवि जावेद अख्तर ने भी उनके संन्यास पर अपना विचार साझा किया है. 80 वर्षीय दिग्गज ने निराशा जाहिर करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है, 'जाहिर तौर पर विराट कोहली बेहतर जानते हैं, मगर इस महान खिलाड़ी के एक प्रशंसक के रूप में मैं टेस्ट क्रिकेट से उनके समय से पहले रिटायरमेंट से निराश हूं. मुझे लगता है कि उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बचा है. मैं उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का दिल से अनुरोध करता हूं.'

12 मई को विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा 

इससे पहले बीते सोमवार (12 मई 2025) को विराट कोहली ने हर किसी को हैरान करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर रिटायरमेंट की घोषणा करते लिखा था, 'जब मैं खेल के इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे उम्मीदों से कहीं अधिक दिया है.'

Latest and Breaking News on NDTV

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली ने कहा, 'मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस दौरान खेलते हुए देखा.'

विराट कोहली का टेस्ट करियर 

विराट कोहली ने देश के लिए टेस्ट फॉर्मेट में 2011 से 2025 के बीच 123 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 210 पारियों में वह 46.85 की औसत से 9230 रन बनाने में कामयाब रहे. कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज है. 

मौजूदा समय में वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. जिन्होंने 200 मैच खेलते हुए 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें- 'सत्यानाश कर दिया...', संन्यास की खबर पर चिढ़ गए मोहम्मद शमी, लगाई फटकार


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com