विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2024

Jasprit Bumrah: "कोई संभावना नहीं है कि यह क्रैम्प हो..." चोटिल हैं जसप्रीत बुमराह ? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

India vs Australia 3rd Test, Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने एडिलेड में अभ्यास सत्र में अनुपस्थित रहने वाले बुमराह पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि जब उनकी बात आएगी तो "गंभीर संदेह" होगा.

Jasprit Bumrah: "कोई संभावना नहीं है कि यह  क्रैम्प हो..." चोटिल हैं जसप्रीत बुमराह ? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह पिंक बॉल टेस्ट के दौरान दर्द में दिखे थे.

एडिलेड में 10 विकेट की हार के बाद फैंस का ध्यान अब ब्रिसबेन के गाबा में होने वाले टेस्ट पर लगा हुआ है. पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट में 10 विकेट की करारी हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी पर हैं. ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर भारत ने एडिलेड से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी है और मंगलवार को लाल गेंद से कड़े नेट सत्र में हिस्सा लिया. आस्ट्रेलिया की टीम शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिसबेन पहुंच गई है, लेकिन भारतीय टीम ने लाल गेंद के अपने कौशल को निखारने पर ध्यान देने के लिए यहीं रुकने का फैसला किया है, भारतीय टीम ने अपनी रक्षात्मक तकनीक और गेंदों को छोड़ने पर ध्यान दिया.

एडिलेड में ही शुरू हुआ ब्रिसबेन का 'टेस्ट'

भारतीय टीम के अभ्यास का वीडियो साझा करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने 'एक्स' पर लिखा,"अब आगे के बारे में सोचने का समय है. ब्रिसबेन टेस्ट की तैयारी यहां एडीलेड में शुरू हो चुकी है." मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस अभ्यास सत्र में अधिकांश भारतीय क्रिकेटरों ने हिस्सा लिया. लेकिन दो खिलाड़ी- जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज, इस दौरान अपनुपस्थित रहे. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, दोनों तेज गेंदबाजों ने कार्यभार प्रबंधन के तहत अभ्यास नहीं किया.

जसप्रीत बुमराह ने नहीं किया अधिक अभ्यास

हालांकि, अभ्यास सत्र के इतर, जसप्रीत बुमराह भारत के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ समय बिताते देखे गए, जिसने फैंस के बीच चिंताए पैदा कर दी है. दूसरे टेस्ट मैच के दौरान, बुमराह इनर थाई को पकड़े दर्द में देखा गया था. हालांकि उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी, लेकिन कुछ विशेषज्ञ चिंतित थे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने एडिलेड में अभ्यास सत्र में अनुपस्थित रहने वाले बुमराह पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि जब उनकी बात आएगी तो "गंभीर संदेह" होगा.

डेमियन फ्लेमिंग ने जताई चिंता

डेमियन फ्लेमिंग ने एसईएन रेडियो पर कहा,"वहां कुछ गंभीर संदेह होंगे. हो सकता है कि सिराज पर काम का बोझ हो [संबंधित] लेकिन मैं हैरान हूं कि बुमराह ने वह ओवर फेंका. वे इसे छुपा सकते थे. उन्होंने अपना हाथ दिखाया."  फ्लेमिंग ने आगे कहा,"ऐसी कोई संभावना नहीं है कि यह क्रैंप हो. पहली पारी में ब्रेक के बाद वह बहुत आक्रामक थे. उन्होंने दोबारा गेंदबाजी की, दूसरी पारी में उतनी धीमी नहीं. मैं यह भी नहीं जानता कि उन्होंने वह ओवर (दूसरी पारी में) क्यों फेंका. इससे वास्तव में कुछ रहस्य सबके सामने आ गए."

मोर्के ने दिया था आश्वासन- फिट हैं बुमराह

इससे पहले, भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने आश्वासन दिया था कि यह सिर्फ एक क्रैंप था और तेज गेंदबाज "ठीक" है. सीरीज के शुरूआती मैच में भारत की 295 रन की जीत में आठ विकेट लेने वाले बुमराह, ऑस्ट्रेलिया की पारी का 81वां ओवर फेंकते असुविधा में दिखे थे. इस दौरान टीम के फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने बुमराह को देखा. इसके तुरंत बाद बुमराह ने गेंदबाजी शुरू कर दी, अपना ओवर पूरा किया और बाद में सत्र में तीन और ओवर डाले. मोर्कल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सबसे पहले, बुमराह ठीक हैं; यह सिर्फ क्रैंप था. हां, उसके बाद भी, आप जानते हैं, उन्होंने गेंदबाजी की और आपको दो बार विकेट मिले."

इन खिलाड़ियों ने नेट पर बहाया पसीना

खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित पिछली 12 पारियों में एक अर्धशतक (52) के साथ सिर्फ 142 रन बना पाए हैं. वह अपने बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और मंगलवर को उन्होंने भारतीय स्पिनरों और तेज गेंदबाजों दोनों का सामना करते हुए जल्दी से जल्दी लय हासिल करने का लक्ष्य रखा.

पर्थ में पहले टेस्ट में शतक के साथ 16 महीने के शतक के सूखे को समाप्त करने वाले कोहली गुलाबी गेंद के टेस्ट में दोनों पारियों में विकेट के पीछे आउट हुए. उन्होंने पहली पारी में दूसरी स्लिप जबकि दूसरी पारी में विकेट को कैच थमाया. स्टार भारतीय बल्लेबाज कोहली ने पूरे जज्बे के साथ अभ्यास किया. उन्होंने नेट सत्र की शुरुआत में सावधानी बरती लेकिन फिर धीरे-धीरे लय में आ गए. लोकेश राहुल अधिक शांत दिखे. उन्होंने अपने डिफेंस पर अधिक ध्यान दिया जबकि ऋषभ पंत ने कुछ पिक अप शॉट खेले.

शुरुआती टेस्ट में भारत की 295 रन की विशाल जीत में 161 रन की पारी खेलने वाले युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और भारतीय गेंदबाजों के सामने भी आक्रामक रुख अपनाया. गेंदबाजी इकाई में हर्षित राणा, आकाश दीप, यश दयाल और रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी शामिल थी जबकि कुछ थ्रोडाउन विशेषज्ञ भी थे. भारत को बुधवार को ब्रिसबेन पहुंचना है.

(भाषा ने इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडम गिलक्रिस्ट ने बताया, सिराज या ट्रेविस हेड नहीं बल्कि पिंक बॉल टेस्ट के दौरान इस खिलाड़ी का जश्न था आक्रमक

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: "जिम जा रहा हूं..." ट्रेविस हेड विवाद पर ICC के जुर्माने को लेकर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com