विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2023

Jasprit Bumrah returns: जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी, श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल

India vs Sri Lanka: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सितंबर 2022 से क्रिकेट की एक्शन से बाहर थे और पीठ की चोट के कारण आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. पेसर को रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ा है और अब उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित किया गया है. वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

Jasprit Bumrah returns: जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी, श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल
Jasprit Bumrah

IND vs SL: अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज (India vs Sri Lanka) के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल किया है. बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट में एक्शन से दूर थे और पीठ की चोट के कारण ICC टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से भी बाहर हो गए थे. भारतीय टीम के लिए आखिरी बार बुमराह पिछले साल घर पर सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में खेले थे. 

पेसर को रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ा है और अब उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित किया गया है. वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

बुमराह की वापसी से भारत के तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिलेगी जहां टीम के पास कुछ समय के लिए गति की कमी रही है.

यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट द्वारा बुमराह (Jasprit Bumrah) को एक साल में टीम के लिए उनके महत्व को देखते हुए कैसे संभाला जाता है. खास कर जब भारत को घर में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेलना है.

बुमराह पिछले कुछ सालों में IPL में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और सभी की निगाहें इस साल के टूर्नामेंट (IPL 2023) में फ्रेंचाइजी द्वारा उनके कार्यभार प्रबंधन पर भी होंगी.

बुमराह को शामिल करने पर BCCI की विज्ञप्ति में कहा गया है, "बुमराह सितंबर 2022 से क्रिकेट की कार्रवाई से बाहर थे और पीठ की चोट के कारण आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित किया गया है. वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे.”

India vs Sri Lanka ODI Series 
10 जनवरी - पहला वनडे - गुवाहाटी 
12 जनवरी - दूसरा वनडे - कोलकाता 
15 जनवरी  - तीसरा वनडे -  तिरुवनंतपुरम

श्रीलंका वनडे के लिए भारत की अपडेटेड टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

IND vs Srilanka 1st T20I : प्लेइंग इलेवन को लेकर कंफ्यूजन, कौन लेगा रोहित -राहुल और विराट की जगह?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com