
- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला दस जुलाई 2025 से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
- जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट से बाहर रहने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में वापसी कर टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
- जोफ्रा आर्चर भी इंग्लैंड की तरफ से लॉर्ड्स में खेलेंगे और दोनों तेज गेंदबाजों के बीच मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांचक होगा.
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (10 जुलाई 2025) से लॉर्ड्स में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया से एक बड़ी खुसखबरी निकलकर सामने आ रही है. एजबेस्टन टेस्ट से बाहर रहने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा एक टेंशन वाली खबर भी सामने आई है. विपक्षी टीम इंग्लैंड की तरफ से लॉर्ड्स में जोफ्रा आर्चर भी धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि लॉर्ड्स में इन दोनों गेंदबाजों के वापसी से क्रिकेट प्रेमियों को एक जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
रवि शास्त्री ने बुमराह को कहा था 'रॉकेट'
साल 2018 में जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थी. उस दौरान टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया था. उनका कहना था 'रॉकेट से सावधान रहें'. शास्त्री का यह 'रॉकेट' कोई और नहीं बल्कि बुमराह थे. उस दौरान स्टार गेंदबाज को वाइट बॉल फॉर्मेट का विशेषज्ञ माना जाता था. मगर पांच जनवरी को यह धारणा सच में बदल गई, जब जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की तरफ से 290वें टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर मैदान में एंट्री ली.
इससे पहले शास्त्री और विराट कोहली, बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में उतारने के अगेंस्ट थे. मगर 2018 टीम के लिए काफी अहम होने वाला था. उस साल भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी जमीं पर मैच खेलने थे. बुमराह उन योजनाओं के अभिन्न अंग थे. मगर दुनिया के कुछ एक्सपर्ट उन्हें केवल वाइट बॉल का विशेषज्ञ समझ रहे थे, लेकिन आज देखिए बुमराह कहा से कहा पहुंच गए.
दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज ने पहले टेस्ट मुकाबले में ही कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे. इसके दो मुकाबलों बाद वह जोहान्सबर्ग में अपना पहला फाइव विकेट हॉल लेने में भी कामयाब रहे. तीन मैचों के भीतर ही उन्होंने अपने आप को रेड बॉल क्रिकेट का भी सबसे खतरनाक गेंदबाज साबित कर दिया. मौजूदा समय में उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी से हर कोई हैरान है.
कौन किसपर भारी?
इसमें कोई दो राय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर अपनी-अपनी टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं. मगर टेस्ट क्रिकेट में अबतक के उनके प्रदर्शन के आधार पर तुलना की जाए तो बुमराह उनसे काफी आगे नजर आते हैं.
भारतीय स्टार ने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 46 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उन्हें 88 पारियों में 19.6 की औसत से 210 सफलता हासिल हुई है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 27 रन खर्च कर छह विकेट रहा है. उन्होंने यहां काफी किफायती गेंदबाजी भी की है. बुमराह ने महज 2.78 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं.
वहीं बात करें जोफ्रा आर्चर के बारे में तो उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए रेड बॉल क्रिकेट में खबर लिखे जाने महज 13 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनको 24 पारियों में 31.05 की औसत से 42 सफलता प्राप्त हुई है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 45 रन खर्च कर छह विकेट है. यहां उन्होंने 3.00 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं.
यह भी पढ़ें- शराब के नशे में शोएब अख्तर ने सचिन को दिया था पटक, उसके बाद जो सहवाग ने किया, सुन्हें उन्हीं की जुबानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं