विज्ञापन

जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुए 5 बड़े रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज को दुनिया कर सही सलाम

Jasprit Bumrah, Australia vs India, 1st Test: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल लेते हुए जसप्रीत बुमराह ने पांच बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

जसप्रीत बुमराह के नाम दर्ज हुए 5 बड़े रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज को दुनिया कर सही सलाम
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah, Australia vs India, 1st Test: टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में फाइव विकेट हॉल लेते हुए एक दो नहीं बल्कि कई सारी उपलब्धियां अपने नाम कर ली है. जिसके बाद उनकी क्रिकेट जगत में जमकर सराहना हो रही है. बीते कल (22 नवंबर) चार विकेट चटकाने वाले बुमराह के दूसरे दिन शिकार विपक्षी टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी बने, इसके साथ ही वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले पांचवें कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि केवल बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, अनिल कुंबले और वीनू मांकड़ के नाम दर्ज थी, लेकिन पर्थ में 'पंजा' लेते ही उनका नाम भी खास लिस्ट में दर्ज हो गया है.

टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय कप्तान 

8 बार - बिशन सिंह बेदी
4 बार - कपिल देव
2 बार - अनिल कुंबले
1 बार - वीनू मांकड़
1 बार - जसप्रीत बुमराह 

यही नहीं भारत की तरफ से विदेशी जमीं पर टेस्ट खेलते हुए फाइव विकेट हॉल लेने वाले बुमराह संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की बराबरी की है. पहले स्थान पर पूर्व कप्तान कपिल देव काबिज हैं. 

बुमराह ने इशांत शर्मा की बराबरी की

12 - कपिल देव
10 - अनिल कुंबले
9 - जसप्रीत बुमराह 
9 - इशांत शर्मा

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार फाइव विकेट हाल लेने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और टीम से बाहर चल रहे इशांत शर्मा की बराबरी कर ली है. इन तीनों तेज गेंदबाजों ने क्रमशः 11-11 बार टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार फाइव विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज 

23 बार - कपिल देव  - 131 टेस्ट 
11 बार - जसप्रीत बुमराह - 41 टेस्ट 
11 बार - जहीर खान - 92 टेस्ट
11 बार - इशांत शर्मा - 105 टेस्ट
10 बार - जवागल श्रीनाथ - 67 टेस्ट 

इसके अलावा बुमराह सेना (SENA) देशों में खेलते हुए एशियाई देशों की तरफ से सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी औसत के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं. खास मामले में उन्होंने वसीम अकरम को पछाड़ा है.

सेना देशों के खिलाफ बुमराह ने किया कमाल 

22.63 - जसप्रीत बुमराह

24.11 - वसीम अकरम

25.02 - मोहम्मद आसिफ

26.55 - इमरान खान

26.69 - मुरलीधरन

सेना देशों में खेलते हुए एशियाई गेंदबाजों के रूप में सर्वाधिक फाइव विकेट हाल लेने के मामले में उन्होंने टॉप 5 में एंट्री कर ली है. पहले स्थान पर वसीम अकरम का नाम आता है.

बुमराह ने कपिल देव की बराबरी की 

11 - वसीम अकरम
10 - मुथैया मुरलीधरन 
8 - इमरान खान 
7 - कपिल देव
7 - जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने रच दिया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com