विज्ञापन

दुनिया का इकलौता गेंदबाज, जिसने अपने आखिरी टेस्ट मैच में बनायाय वर्ल्ड रिकॉर्ड और हो गया टीम से बाहर

Jason Gillespie, Rare Moments in Cricket: तेज गेंदबाजों को अक्सर उनकी तेज गति, उनकी लाइन और लेंथ की अचूक सटीकता और जाहिर तौर पर उनके विकेटों  के लिए याद किया जाता है. लेकिन जेसन गिलेस्पी के बारे में ऐसा नहीं है. गिलेस्पी एक ओर जितना घातक गेंदबाजी के लिए जाने गए तो वहीं, अपनी बल्लेबाजी से भी हैरान कर दिया

दुनिया का इकलौता गेंदबाज, जिसने अपने आखिरी टेस्ट मैच में बनायाय वर्ल्ड रिकॉर्ड और हो गया टीम से बाहर
A high-quality fast bowler who signed off with a Test double century

Jason gillespie Interesting facts: तेज गेंदबाजों को अक्सर उनकी तेज गति, उनकी लाइन और लेंथ की अचूक सटीकता और जाहिर तौर पर उनके विकेटों  के लिए याद किया जाता है. लेकिन जेसन गिलेस्पी के बारे में ऐसा नहीं है. गिलेस्पी एक ओर जितना घातक गेंदबाजी के लिए जाने गए तो वहीं, अपनी बल्लेबाजी से भी हैरान कर दिया.  दरअसल, आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से एक ऐसा विश्व रिकॉर्ड बनाया जो आजतक नहीं टूटा है और आज लगभग नामुमकिन सा प्रतित हो रहा है. अपने टेस्ट करियर के आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जेसन गिलेस्पी ने बल्ले से दोहरा शतक जमाया था. उनका यह दोहरा शतक नाइटवाचमैन बल्लेबाज (Most runs in an innings by a Nightwatchman) के तौर पर आया था. नाइटवाचमैन बल्लेबाज के तौर पर जेसन गिलेस्पी की ओर से बनाया गया नाबाद 201 रन सबसे बड़ी पारी है जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 

Latest and Breaking News on NDTV

गिलेस्पी ने अपने आखिरी टेस्ट में ठोका दोहरा शतक 

साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट गिलेस्पी के करियर का आखिरी टेस्ट मैच साबित हुआ.. बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 197 रन बनाए जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी. बता दें कि पहले दिन का खेल खत्म ही होने वाला था, तभी मैथ्यू हेडेन 29 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने  नाइटवाचमैन के तौर पर जेसन गिलेस्पी को बल्लेबाजी के लिए भेजा. पहले दिन का खेल खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट पर 76 रन बना लिए थे. क्रीज पर फिल जैक्स 38 और गिलेस्पी 5 रन बनाकर नाबाद थे. 

अगले दो दिन क्रीज पर छाए गिलेस्पी और बना दिया विश्व रिकॉर्ड

जेसन गिलेस्पी पहले दिन आखिर में बल्लेबाजी करने आए थे. लेकिन इसके बाद अगले दो दिनों तक क्रीज पर छाए रहे. उन्होंने पहले शतक पूरा किया, फिर 150 और दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया .गिलेस्पी जहां नाइटवाचमैन  के तौर पर सिर्फ विकल्प के तौर पर बैटिंग के लिए भेजे गए थे, उन्होंने 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर विश्व क्रिकेट को चौंका दिया था. बांग्लादेश ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने सोचा भी नहीं होगा कि जो दांव उन्होंने नाइटवाचमैन के तौर पर गिलेस्पी को भेजकर खेला है,वह दांव एकदम से ऐतिहासिक बन जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

गिलेस्पी टेस्ट में नाइटवाचमैन के तौर पर दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. आस्ट्रेलिया की पहली पारी में  उन्होंने 425 गेंद पर नाबाद 201 रन की पारी खेली जिसमें 26 चौके और 2 छक्के भी लगाए. गिलेस्पी ने माइकल हसी के साथ मिलकर रिकॉर्ड 320 रनों की साझेदारी चौथे विकेट के लिए की थी. माइकल हसी ने 182 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विके 210 रन पर गिरा था. इसके बाद 530 रन पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका माइकल हसी के रूप में लगा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 581 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी. 

ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत, गिलेस्पी बने प्लेयर ऑफ द मैच

जेसन गिलेस्पी ने जहां 210 रनों की नाबाद पारी खेली थी तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रलिया की टीम यह टेस्ट मैच एक पारी और 80 रन से जीतने में सफल रही थी. गिलेस्पी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह टेस्ट मैच साबित हुआ आखिरी

टेस्ट मैच में बल्ले से 201 रन बनाने के बाद जेसन गिलेस्पी को फिर कभी भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला.  2006 में खेला गया यह टेस्ट मैच जेसन गिलेस्पी के करियर का आखिरी मैच साबित हुआ. यानी जिस मैच में खिलाड़ी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया उस मैच के बाद फिर उसे देश के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया. जेसन गिलेस्पी ने अपने टेस्ट करियर में 71 मैच खेल जिसमें 259 विकेट लिए, वहीं, 1218 रन उन्होंने बल्ले से बनाए.. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 97 मैच खेलकर कुल 142 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. अपने करियर में गिलेस्पी ने एक टी-20 इंटरनेशनल मैच भी खेला था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: