
जेम्स एंडरसन (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंधे में चोट के कारण नहीं खेल सकेंगे
चोट का आकलन करने के बाद होगा अंतिम फैसला
2015 में ऐशेज़ सीरीज़ के आखिरी 2 टेस्ट नहीं खेल सके थे
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक वर्ल्ड नंबर एक तेज गेंदबाज के कंधे में लगी चोट पाकिस्तान के साथ होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ठीक होने की उम्मीद कम है। ईसीबी ने कहा, 'एंडरसन के कंधे की चोट का आकलन इंग्लिश टीम और लंकाशायर टीम के डॉक्टर करेंगे जिसके बाद उनके आगे खेलने पर फैसला लिया जाएगा।'
एंडरसन के दाहिने कंधे की मांस पेशियों में खिंचाव श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में हुई थी। श्रीलंका के खिलाफ इंग्लिश टीम की 2-0 से सीरीज़ जीत में एंडरसन का खास रोल रहा था। इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एंडरसन ने सीरीज़ के 3 टेस्ट में 21 विकेट झटके। एंडरसन की जगह बेन स्टोक्स को टीम में शामिल किया जा सकता है।
एंडरसन मांस पेशियों में खिंचाव की वजह से 2015 ऐशेज़ सीरीज़ के आखिरी 2 टेस्ट नहीं खेल सके थे। इससे पहले दिसंबर में भी वे जांघ की मांस पेशियों में खिंचाव की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेम्स एंडरसन, पाक के खिलाफ टेस्ट खेलने में संदेह, कंधे में चोट, क्रिकेट, इंग्लैंड टीम, James Anderson, Injury, Cricket, England Cricket Team