विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

चेन्नई टेस्ट में नहीं खेलेंगे इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन

चेन्नई टेस्ट में नहीं खेलेंगे इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन
जेम्‍स एंडरसन (फाइल फोटो)
चेन्नई: इंग्लैंड को गुरुवार को करारा झटका लगा क्योंकि उसका तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल पाएगा.

कप्तान एलिस्टेयर कुक के अनुसार इंग्लैंड के टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज एंडरसरन पूरे शरीर में दर्द के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. यह तेज गेंदबाज कंधे की चोट के कारण अगस्त से क्रिकेट से बाहर था और उसने भारत में पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में खेलकर ही वापसी की थी

कुक ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘दुर्भाग्य से जिमी नहीं खेल पायेगा, पिछले मैच के बाद उसके शरीर में दर्द है. इसलिये जोखिम नहीं लिया जाएगा. उसके टखने और कंधे, में भी दर्द है. हम उसकी देखभाल की कोशिश कर रहे हैं.’ स्टुअर्ट ब्रॉड पर फैसला अभ्‍यास के बाद लिया जाएगा. ब्रॉड अपने दाहिने पैर में टेंडन में खिंचाव के कारण दो टेस्ट में नहीं खेल पाये थे लेकिन इंग्लैंड के अंतिम ट्रेनिंग सत्र के दौरान वह अपनी फिटनेस साबित करना चाहेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्‍नई टेस्‍ट, इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम, जेम्‍स एंडरसन, टीम इंडिया, एलिस्टेयर कुक, James Anderson, Chennai Test, Alastair Cook, Team India, England Cricket Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com