Jacob Oram Appointed New Zealand Bowling Coach: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अक्टूबर माह में भारत का दौरा करना है. यहां कीवी टीम मेजबान टीम के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. अहम सीरीज से पहले 'ब्लैककैप्स' ने बड़ा फैसला लिया है. बोर्ड ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब ओरम को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. 46 वर्षीय ओरम 7 अक्टूबर से एक्शन में नजर आएंगे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप 2023 के बाद से गेंदबाजी कोच का पद खाली था.
ओरम भारत को 2002 में दे चुके हैं गहरे जख्म
जैकब ओरम भारतीय टीम को साल 2002 में घर जख्म दे चुके हैं. टीम इंडिया उस दौरान न्यूजीलैंड दौरे पर थी. दोनों टीमों के बीच एक महत्वपूर्ण वनडे मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया था. जहां ओरम की तूफानी गेंदबाजी के बदौलत पूरी भारतीय टीम महज 108 रन पर ढेर हो गई थी. उन्होंने इस मुकाबले में 5 विकेट झटकते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
Jacob Oram starts his new full-time role with the @BLACKCAPS on October 7.
— SENZ (@SENZ_Radio) August 28, 2024
Tune into @SENZMornings now for an interview with the recently-appointed bowling coach: https://t.co/lZMow2ENP0 pic.twitter.com/K42dISsONx
भारत के खिलाफ शानदार है ओरम का रिकॉर्ड
ओरम ने भारत के खिलाफ कुल 3 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 5 पारियों में 10.25 की औसत से 41 रन निकले हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 6 पारियों में 20.30 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं.
वहीं वनडे फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ 19 मैच खेलते हुए 14 पारियों में 18.08 की औसत से 217 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान 19 पारियों में 31.60 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं.
जैकब ओरम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने कीवी टीम के लिए कुल 229 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 230 पारियों में 4688 रन निकले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में ओरम के नाम 6 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 241 पारियों में 252 विकेट चटकाए हैं.
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल
16 से 20 अक्टूबर- पहला टेस्ट - बेंगलुरु
24 से 28 अक्टूबर: दूसरा टेस्ट, पुणे
01 से 05 -नवंबर: तीसरा टेस्ट, मुंबई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं