वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs ENG) के बीच बारबाडोस (Barbados Test) में जारी दूसरा टेस्ट मैच के भी ड्रॉ होने के पूरे चांस है. इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 507 रनों पर घोषित कर दी थी, जिसके बाद मेजबानों ने कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) की मैराथन पारी के दम पर 411 रन बनाए. वहीं अगर इंग्लैंड की बात करें तो जैक लीच (Jack Leach) ने वेस्ट इंडीज में रिकॉर्ड को अपनी मैराथन गेंदबाजी से एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
यह पढ़ें- हवा में डाइव लगाते हुए इंग्लैंड की कप्तान का शानदार कैच, बल्लेबाज को नहीं हुआ यकीन, देखें VIDEO
Kraigg Brathwaite's marathon knock has come to a close.
— ICC (@ICC) March 19, 2022
An excellent delivery from Jack Leach spins beyond the West Indies captain's defence, clipping off-stump. #WTC23 | #WIvENG | https://t.co/bnf0fU7dtG pic.twitter.com/ufHOX5VNnw
आपको बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं और इसी के साथ उन्होंने विंडीज पर 136 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है. जैक क्रॉली (21) और एलेक्स लीस (18) क्रीज पर मौजूद हैं. वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपने 228 रनों से आगे खेलना शुरू किया. वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट 160 रनों इस मैराथन पारी में उन्होंने 489 गेंदों का सामना किया और लगभग 710 मिनट बल्लेबाजी की. हैंकेनसिंग्टन ओवल की सपाट पिच पर इस टेस्ट में 4 दिन के खेल बाद सिर्फ 19 विकेट गिरे पाए.
Kraigg Brathwaite sizzles with magnificent 160 as West Indies fight hard in second Test against England. ????#WTC23 | #WIvENG
— ICC (@ICC) March 19, 2022
Match report ????https://t.co/MlPNI5ptkG
क्या बने रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) एक खास रिकॉर्ड बना डाला. बतौर ब्रायन लारा के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड अब ब्रेथवेट के नाम हो गया है. उन्होंने कार्ल हूपर, क्रिस गेल और जिम्मी एडम्स को पीछे छोड़ा.
A marathon effort from Jack Leach ????
— Somerset Cricket ???? (@SomersetCCC) March 19, 2022
6️⃣9️⃣.5️⃣ overs
2️⃣7️⃣ maidens
1️⃣1️⃣8️⃣ runs
3️⃣ wickets
The most overs bowled in a Test innings in the West Indies for 49 years #WeAreSomerset #WIvENG pic.twitter.com/lfVaBLiezm
जैक लीच के नाम भी रिकॉर्ड
जैक लीच (Jack Leach) ने वेस्ट इंडीज में रिकॉर्ड को अपनी मैराथन गेंदबाजी से एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने पहली पारी में 419 गेंद कैरेबियाई बल्लेबाजों के सामने कीं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट की पहली इनिंग में जैक लीच ने 69.5 ओवर गेंदबाजी की और इसमें 27 मेडन फेंकते हुए 118 रन दिए, और तीन विकेट हासिल किए. वेस्ट इंडीज में बीते 49 सालों में टेस्ट मैच की एक इनिंग में इतने ओवर दूसरे किसी गेंदबाज ने नहीं फेंके.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं