विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2024

"मेरी क्रिकेट यात्रा को पहचानने के लिए...", गौतम अदाणी से सहयोग मिलने पर दिव्यांग क्रिकेटर आमिर ने जताया आभार

Amir Hussain inspiring story: 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन (Amir Hussain) ने सोशल मीडिया पर X पर पोस्ट शेयर करके गौतम अडाणी और अदाणी ग्रुप को मदद देने के लिए शुक्रिया कहा है.

"मेरी क्रिकेट यात्रा को पहचानने के लिए...", गौतम अदाणी से सहयोग मिलने पर दिव्यांग क्रिकेटर आमिर ने जताया आभार
Amir Hussain Story, गौतम अडाणी से मिला दिव्यांग क्रिकेटर आमिर को मदद

Gautam Adani on Amir Hussain Story: कहते हैं "हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं".  ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बिजबेहरा के वाघामा गांव के 34 वर्षीय दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन (Amir Hussain) ने अपने हौसले से कर दिखाया है. बता दें कि कुछ दिन पहले दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसके बाद अदाणी ग्रुप (Adani Group chairman) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने उनकी मदद का ऐलान किया था. अदाणी ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट शेयर करते हुए आमिर हुसैन के लिए लिखा था कि, "आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है! हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं. AdaniFoundation आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है."

अब इस पोस्ट के कुछ दिन बाद आमिर हुसैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर गौतम अदाणी द्वारा सपोर्ट किए जाने पर शुक्रिया अदा किया है. हुसेन ने अपने पोस्ट में गौतम अदाणी और  अदाणी ग्रुप को मदद के लिए आगे आने के लिए तहे दिल से शुक्रिया कहा है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आपका आभारी गौतम अदाणी महोदय, प्रीति गौतम अदाणी मैम, मेरी क्रिकेट यात्रा को पहचानने के लिए. आपका समर्थन मेरे परिवार के लिए सम्मान की बात है.अदाणी समूह की समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना. आपके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद."

बिना हाथ के खेलते आमिर Amir Hussain (Armless Cricketer)
दिव्यांग आमिर हुसैन लोन वर्तमान में जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. आमिर ने बचपन में अपने दोनों हाथ खो दिए थे. लेकिन इसके बाद भी आमिर ने अपने हौसले को मरने नहीं दिया और बिना हाथ के भी जानदार क्रिकेट खेलकर पूरी दुनिया को उन्होंने हैरान कर दिया है. पूरी दुनिया उनके जज़्बे को आज सलाम कर रही है. आमिर  कंधे और सिर के सहारे बल्लेबाज़ी करते हैं. अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने कई वीडियो भी शेयर किए हैं जिसमें उनकी बल्लेबाजी करने की ऐसी प्रतिभा देखकर आप हैरान रह जाएंगे,

दरअसल बचपन में ही एक हादसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ गवां दिए थे. दोनों हाथ उनके आरा मशीन से कट गए थे. लेकिन क्रिकेट खेलने का जुनून उनके हौसले को मरने नहीं दिया. अपने यहां तक के अपने सफर में उन्होंने कई मुश्किल का सामना किया लेकिन अपने हौसले और पॉजिटिव रवैये के कारण हर बार मुश्किल से बाहर निकले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com