
पिछले दिनों ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के स्वर्ण पदक जीतने के बाद पाकिस्तानी एथलीट अपने ही देश में नहीं,बल्कि भारतीय मीडिया में भी लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इसके पीछे बड़ी वजह इनके बीच प्रतिद्वंद्विता और नीरज की मां का हमेश याद रखने वाला बयान भी है. वास्तव में अभी भी इनको लेकर लगातार आ रहे बयानों का सिलसिला जारी है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज खेलने में विफल रहते हैं, तो दोनों देशों को हॉकी, जेविलन या फिर कबड्डी में द्विपक्षीय सीरीज खेलनी चाहिए. याद दिला दें पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी घटनाओं के कारण भारत ने पड़ोसी देश के खिलाफ दशक भर से भी ज्यादा समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. यही वजह है कि लगातार सवाल भी उठ रहे हैं कि टीम इंडिया साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं.
बहरहाल, यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत में बासित ने कहा कि जब नीरज और अरशद जेवलिन-थ्रो में आपस में टकराते हैं, तो पूरी दुनिया टेलीविजन से चिपक जाती है. पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अगर ये दोनों जेवलिन सीरीज में एक-दूसरे से टकारते हैं, तो यह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से भी बड़ा बन जाएगा. बासित ने कहा कि अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को मात दी. अन्यथा भारत के लिए यह पक्का स्वर्ण पदक था. वहीं, क्रिकेट टीम ने कह दिया है कि वे पाकिस्तान खेलने नहीं आएंगे. ऐसे में बेहतर यह है कि दोनों देश किसी दूसरे देश में हॉकी, जेवलिन और कबड्डी में द्विपक्षीय सीरीज खेलें. इस पर पाएंगे कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज ज्यादा बड़ी है या फिर भारत-पाकिस्तान मैच बड़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं