विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

तो इस वजह से Joe Root ने लिया था कप्तानी छोड़ने का फैसला, प्लेयर ने खुद बताया कारण

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 115 रनों की पारी खेल टीम को 277 रन का टारगेट हासिल करने में मुख्य भूमिका निभाते हुए जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे किए.

तो इस वजह से Joe Root ने लिया था कप्तानी छोड़ने का फैसला, प्लेयर ने खुद बताया कारण
जो रूट ने कप्तानी छोड़ने पर बात की
नई दिल्ली:

लॉर्ड्स में रविवार को इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के पहले टेस्ट में एक मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद जो रूट (Joe Root) ने इंग्लिश टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के कारण का खुलासा किया. रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई एशेज सीरीज में और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई अवे सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी से हटने का फैसला लिया था. इसके बाद ये जिम्मेदारी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को दी गई. कीवी टीम के खिलाफ खेली जा रही ये सीरीज बतौर कप्तान स्टोक्स की पहली सीरीज है. रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही मैच (Lords Test) में जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. 

यह भी पढ़ें: WTC Points Table Update: न्यूजीलैंड को हराते ही इंग्लैंड को जबरदस्त फायदा. ऐसे बदल गया पूरा समीकरण, जानें पूरी डिटेल्स

जीत के बाद कप्तानी छोड़ने के फैसले के बारे में बात करते हुए रूट ने ESPNcricinfo से कहा, "ईमानदारी से कहूं तो कप्तानी और मेरा रिश्ता बहुत खराब हो गया था."

उन्होंने कहा, "यह मेरे अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने लगा था. मैं इसे मैदान तक सिमित नहीं रख पा रहा था, यह मेरे घर तक आ रहा था. यह मेरे परिवार के लिए, मेरे करीबी लोगों के लिए सही नहीं था, और यह मेरे लिए भी सही नहीं था."

रूट ने कहा, "मैंने इसके लिए सब कुछ झोंक दिया था और मैं इस टीम को बेहतर करने में मदद करने के लिए दृढ़ था, लेकिन मुझे उस वक्त घर पर ये एहसास हुआ कि इसे एक अलग तरीके से करना होगा."

उन्होंने आगे कहा, "मैं अब ऐसा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं और इस टीम को बदलने के लिए बेन की मदद करने के लिए जो कुछ भी कर सकता हूं वह करने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं और ये हो सकता है."

कप्तानी के बारे में और बात करते हुए रूट ने कहा, "मैंने स्पष्ट रूप से जितना हो सके उतना करने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस बात से अनजान था कि यह मुझे कितना जकड़ता जा रहा था. मुझे बस फैसला लेने की जरूरत थी, और मुझे पता था कि यह करना सही है. मुझे लगा जैसे एक बड़ा बोझ हटा लिया गया हो और मुझे तुरंत बहुत अच्छा लगने लगा."

उन्होंने कहा, "यह जितना कठिन हो सकता था उतना था, जाहिर तौर पर यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी रही है और कुछ ऐसा कर पाने पर मुझे बहुत गर्व है, लेकिन अब मेरे करियर के लिए एक नए दौर का समय है. और यह वो है जिसका मैं बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, अपने सबसे अच्छे साथियों में से एक को ये जिम्मेदारी सौंप कर और इस तरह से शुरुआत कर मैं बेहद खुश हूं." 

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: जो रूट बने इंग्लैंड के लिए 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी, यहां देखें और कौन-कौन है इस लिस्ट में

जाहीर तौर पर रूट ने अपने "नए दौर" की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में नाबाद 115 रनों की पारी खेल टीम को 277 रन का टारगेट हासिल करने में मुख्य भूमिका निभाते हुए जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे किए. इसी के साथ वो रेड बॉल के साथ इतने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट रन बनाने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने.

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com