विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2015

गुस्सैल ईशांत सहित तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर फैसला मैच के बाद

गुस्सैल ईशांत सहित तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर फैसला मैच के बाद
श्रीलंकाई खिलाड़ियों से बहस करते ईशांत (सौजन्य : AFP)
कोलंबो: भारत-श्रीलंका सीरीज के तीसरे और निर्णायक टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को तीखी बहस करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और श्रीलंका के धम्मिका प्रसाद, दिनेश चंडीमल और लहिरू थिरिमाने को आईसीसी ने आरोपित कर दिया है।

आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईशांत शर्मा, दिनेश चंडीमल, लहिरू थिरिमाने और धम्मिका प्रसाद को आईसीसी ने आरोपित किया है। इसका विवरण टेस्ट खत्म होने के बाद दिया जाएगा।'

गौरतलब है कि ईशांत और प्रसाद मैच के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में भिड़ गए थे। प्रसाद ने ईशांत की ओर कुछ बाउंसर फेंके, जिसे उन्होंने छोड़ दिया, जिसके बाद ईशांत श्रीलंका के गेंदबाज को देखकर हंस दिए। इससे प्रसाद गुस्से में आ गए और उन्होंने ओवर का तीसरा बाउंसर फेंका, जो नियमों के अनुसार स्वीकार्य नहीं था और अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया।

दो बाउंसर पहले ही फेंक चुके प्रसाद ने इसके बाद ईशांत के करीब गेंद फेंकी, जिसे उन्होंने पॉइंट में खेलकर एक रन लिया। हालांकि जब ईशांत रन लेते हुए प्रसाद के करीब से गुजरे तो इस गेंदबाज ने उन्हें कुछ कहा। ईशांत इसके बाद दोबारा गेंदबाज के पास पहुंचे। प्रसाद और ईशांत इसके बाद जब एक-दूसरे को कुछ कह रहे थे, तो दिनेश चंडीमल वहां से गुजरते हुए भारतीय बल्लेबाज से टकराते हुए निकले और कुछ बोले भी जिससे भारतीय बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन भी नाराज हो गए।

अश्विन ने अंपायर रोड टकर और नाइजेल लांग का ध्यान इस ओर दिलाया, जिन्होंने इसके बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को शांत कराएं, जो हुआ उससे नाराज प्रसाद ने इसके बाद जानबूझकर ईशांत को चौथा बाउंसर फेंका जिस पर उन्होंने एक रन लिया।

ओवर की अंतिम गेंद पर प्रसाद ने अश्विन को आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद जब ईशांत पवेलियन की ओर जा रहे थे तो प्रसाद उनकी और दौड़े और कुछ कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com