विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2024

'' इस बर्ताव की मैं शिकायत करूंगा'', ऑस्ट्रेलिया में बुरे फंसे ईशान किशन, सजा मिलनी तो तय! जानें बगावत का कारण

Ishan Kishan, India A vs Australia A: ईशान किशन एक नई मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. मकाय में खेले जा रहे पहले अनऑफिसियल टेस्ट मैच के आखिरी दिन उनकी मैदानी अंपायर शॉन क्रेग के साथ तीखी नोकझोंक हुई है.

'' इस बर्ताव की मैं शिकायत करूंगा'', ऑस्ट्रेलिया में बुरे फंसे ईशान किशन,  सजा मिलनी तो तय! जानें बगावत का कारण
Ishan Kishan

Ishan Kishan, India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय ए टीम के साथ पहुंचे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन एक नई मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. मकाय में खेले जा रहे पहले अनऑफिसियल टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारतीय खिलाड़ियों को मैदानी अंपायर शॉन क्रेग के पास जाकर गेंद को बदलने की अपील करते हुए देखा गया, लेकिन क्रेग ने उनकी बात नहीं मानी और मांग को खारिज कर दिया. इस दौरान उन्हें कहते हुए सुना गया, ''अब कोई चर्चा नहीं, चलो खेलते हैं.'' क्रेग की यह बात स्टंप माइक में भी कैद हो गई. 

हालांकि, क्रेग के इस बात से ईशान को कुछ खास खुशी नहीं मिली. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ''तो हम इसी गेंद से खेलने वाले हैं?... ये तो मूर्खतापूर्ण निर्णय है.'' किशन की यह बात क्रेग को बिल्कुल रास नहीं आई. उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा, ''माफ कीजिए. आपके इस बर्ताव की मैं शिकायत करूंगा. ये अब बर्दाश्त के बाहर है.''

मकाय में किशन का प्रदर्शन

बात करें किशन के प्रदर्शन के बारे में तो पहले अनऑफिसियल टेस्ट में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा. पहली पारी में उन्होंने 6वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 11 गेंदों का सामना किया. इस बीच 1 चौका की मदद से महज केवल 4 रन बना पाए. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने इसी स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों का सामना किया. इस बीच 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन का योगदान देने में कामयाब रहे. 

ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो मकाय में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया बाजी मारने में कामयाब रही. यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ए टीम पहली पारी में 107/10 और दूसरी पारी में 312/10 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

वहीं ऑस्ट्रेलिया ए ने दोनों पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैच जीत लिया. कंगारू टीम पहली पारी में 195/10 और दूसरी पारी में 226/3 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें- ''बलि का बकरा...'' शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान की टीम से कैसे निकाला जाएगा बाहर? दिग्गज का प्लान सुन हो जाएंगे हैरान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com