श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में इशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू करने का मौका मिला और अनोखा कमाल अपने नाम दर्ज करने में सफल हो गए हैं. दरअसल आज यानि 18 जुलाई को इशान का बर्थडे है और अपने बर्थडे के दिन ही उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. इसके अलावा उन्होंने अपने वनडे करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जमाकर इतिहास बना दिया है. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने अपने बर्थडे के दिन वनडे में डेब्यू किया और अपने डेब्यू वनडे पारी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा हो. इशान के नाम अब यह कमाल का संयोग जुड़ गया है. इसके अलावा इशान भारत के ऐसे केवल दूसरे खिलाड़ी भी बने हैं जिनके नाम वनडे में डेब्यू करने का मौका अपने जन्मदिन के दिन ही मिला हो.
5⃣0⃣ on T20I debut
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
on ODI debut @ishankishan51 knows a thing or two about making a cracking start #TeamIndia #SLvIND
Follow the match ???? https://t.co/rf0sHqdzSK pic.twitter.com/i4YThXGRga
इशान किशन ने अपने डेब्यू वनडे मैच में बल्लेबाजी कर किया ऐसा अनोखा कमाल, पहली बार हुआ ऐसा
Ishan Kishan hit his first ball in ODIs for a six. What a start to his ODI career. Earlier this year, Suryakumar Yadav hit his first ball in T20Is for a six #SLvIND pic.twitter.com/YOu0ud49mT
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) July 18, 2021
इससे पहले भारतीय क्रिकेटर गुरशरण सिंह ने 8 मार्च को 1990 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैमिल्टन में अपना पहला और आखिरी वनडे खेला था. उस दिन गुरशरण सिंह का बर्थडे भी था. ठ मार्च 1963 को जन्में गुरशरण ने इस मैच में चार रन बनाये और उन्हें इसके बाद टीम से बाहर कर दिया गया था.
Ishan Kishan:
— Umang Pabari (@UPStatsman) July 18, 2021
Birthday-ODI debut-Six off first ball.
First ever instance.#INDvSL
ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
बता दें कि अपने वनडे डेब्यू पारी की पहली गेंद इशान ने श्रीलंकाई गेंदबाज धनंजय डी सिल्वा का खेला था. इशान ने अपने वनडे करियर की पहली ही पारी में अर्धशतक भी जमाने का कमाल कर दिखाया है. उन्होंने केवल 33 गेंद पर अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया. इसके अलावा इशान किशन वनडे डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
इशान वनडे और टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में अर्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
Ishan Kishan On Today:-
— CricketMAN2 (@man4_cricket) July 18, 2021
•Fifty on his Birthday.
•First Indian player to Score Fifty on Debut in both ODI and T20I.
•2nd Fastest Fifty on Debut ODI Match.
•His Debut Fifties in both ODI and T20I comes in 2021.#INDvSL
वैसे, रॉबिन उथप्पा ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर की पहली पारी और टी-20 इंटरनेशनल करियर की पहली पारी खेलते हुए अर्धशतक ठोका था. दरअसल उथप्पा ने जिस वनडे मैच में अपना डेब्यू किया था वह मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था.
गौरतलब है कि इशान ने अपने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में भी अर्धशतक जमाया था और साथ ही अपने टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच की पहली गेंद पर चौका जमाकर अपने करियर की शुरूआत की थी. अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में इशान ने 56 रन की पारी खेली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं