विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

टीम में भारी बदलाव के बाद रिकी पॉन्टिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़ी भूमिका मिलेगी!

टीम में भारी बदलाव के बाद रिकी पॉन्टिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़ी भूमिका मिलेगी!
रिकी पॉन्टिंग (दाएं) ने हाल ही में मुंबई इंडियन्स का कोच पद छोड़ दिया है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर वनडे सीरीज में 5-0 से हार के बाद अपनी ही धरती पर दो टेस्ट में हार से परेशान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में भारी बदला करते हुए 6 अन्य खिलाड़ियों को जगह दी है. इसके बाद अब पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बड़ी भूमिका की दावेदारी को लेकर खबरें आ रहीं है. ऐसा इंडियन प्रीमियर लीग टीम मुंबई इंडियंस द्वारा महेला जयवर्धने को अपना नया कोच नियुक्त करने के बाद हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान में दो टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका से कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा और इसी ने उनके ढांचे में आमूलचूल बदलाव की बातें शुरू कर दीं. मुख्य चयनकर्ता रोडनी मार्श ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल को अंतरिम चयनकर्ता नियुक्त किया गया जबकि ट्रेवर होन्स को मार्श की जगह चेयरमैन बना दिया गया.

बल्कि पूर्व साथी डेमियन मार्टिन ने तो उन अटकलों को हवा दे दी कि पोंटिंग की विशेषज्ञता का इस्तेमाल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस खराब दौर में किया जा सकता है.

मार्टिन ने रिकी पॉन्टिंग के बारे में ट्वीट किया, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटरों में से एक अब आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का कोच नहीं है. क्या कोई बड़ी घोषणा होने वाली है.’’
पॉन्टिंग ने मुंबई इंडियंस के साथ पिछले दो वर्षों में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें टीम 2015 सत्र में चैम्पियन रही थी. पूर्व महान खिलाड़ियों के लिये टी-20 फ्रेंचाइजी टीम कीकोचिंग या मेंटर करना बहुत अच्छी कैरियर पसंद समझी जा रही है, क्योंकि इसमें उन्हें कम समय में काफी वित्तीय लाभ मिल जाते हैं

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिकी पोंटिंग, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, रिकी पॉन्टिंग, मुंबई इंडियन्स, आईपीएल, Ricky Ponting, Cricket Australia, Mumbai Indians, IPL