
Irfan Pathan big Statement on Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के 11वों मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से हरा दिया. एक बार फिर सीएसके बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने में नाकाम रहे जिसके कारण आखिर में टीम 6 रन से पीछे रह गई . सीएसके को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि सीएसके की हार के बाद इरफान पठान ने रिएक्ट किया और एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की अपील की है.

इरफान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर लिखा, "जैसा कि मैंने अपने यूट्यूब वीडियो में भविष्यवाणी की थी, नंबर 3 पर नितीश राणा और नंबर 4 पर रियान पराग ने बढ़िया काम किया. साथ ही दीपक हुड्डा की जगह विजय शंकर का सुझाव दिया. अभी भी मेरा मानना है कि CSK को XI में कॉनवे की जरूरत है. उन्हें उनकी जरूरत है." बता दें कि डेवोन कॉनवे को सीएसके ने अबतक किसी भी मैच में शामिल नहीं किया है
As I predicted in my YouTube video, Nitish Rana at No. 3 and Riyan Parag at No. 4 worked out perfectly! Also suggested Vijay Shankar over Deepak Hooda. Still believe CSK needs Conway in the XI. They need him! #Analysis
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 30, 2025
राजस्थान के खिलाफ मैच की बात करें तो कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंद पर 63 रन की पारी खेली तो वहीं, जडेजा ने 22 गेंद पर 32 रन बनाए. बीच के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके जिसके कारण चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद क्या कहा
मैच बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, "पावर प्ले गेम काफी अहम होता है. नीतीश ने अच्छी बल्लेबाजी की और हम यह जानते हुए भी सक्रिय नहीं थे कि वह स्क्वायर के पीछे जा रहा है और हमें उसे विकेट के सामने खेलने देना चाहिए था. 8-10 रन मिसफील्ड के कारण भी बने. हम वहां सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं. 180 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. वे 210 के लिए अच्छे दिख रहे थे, लेकिन 180 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं