
वसीम जाफर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वसीम जाफर ईरानी ट्रॉफी में शतक से चूके
जाफर 286 रन बनार आउट हुए
विदर्भ ने 702 रन बनाए
जाफर के रूप में विदर्भ ने दिन का पहला विकेट खोया. जाफर अपने दूसरे दिन के स्कोर में सिर्फ एक रन जोड़ पाए और सिद्धार्थ कौल की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने अपनी शानदार पारी में 431 गेंदों का सामना करते हुए 34 चौके और एक छक्का लगाया. विदर्भ ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 598 रनों से की थी. बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ और कम रोशनी की वजह से तय समय से पहले खत्म हुआ. जाफर टीम के कुल स्कोर 600 पर आउट हुए.
यह भी पढ़ें: ..और संजय मांजरेकर को सुनी पड़ी ट्विटर पर खरी खोटी, मुंबई वाले हुए खफा
इसके बाद वानखेड़े और अक्षय वाडकर (37) ने पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी को शहबाज नदीम ने वाडकर को आउट कर तोड़ा. दिन का खेल खत्म होने तक वानखेड़े और सरवाटे ने विदर्भ को कोई और झटका नहीं लगने दिया. वानखेड़े शतक से एक रन दूर हैं. अपनी पारी में उन्होंने अभी तक 173 गेंदों में 12 चौके और दो छक्के लगाए हैं.
VIDEO: सेंचुरियन के शतकवीर विराट कोहली विदर्भ के लिए जाफर के अलावा गणेश सतीश ने 120 रनों की पारी खेली. वह दूसरे दिन आउट हुए थे जबकि पहले दिन कप्तान फैज फजल ने 89 और रामास्वामी संजय ने 53 रनों की पारियां खेली थीं।. शेष भारत की तरफ से कौल को दो विकेट मिले हैं. रविचंद्रन अश्विन, नदीम, जयंत यादव को एक-एक विकेट मिला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं