विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2018

IPL2018AUCTION: खिलाड़ि‍यों की नीलामी कुछ ही देर में,जानिए A to Z तमाम जानकारी

डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 के लिए शनिवार से बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. मतलब यह कि 27 और 28 को दो दिन करोड़ों हिंदुस्तानी ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम क्रिकेटप्रेमियों की नजरें खिलाड़ियों की बोली पर टिकी होंगी

IPL2018AUCTION: खिलाड़ि‍यों की नीलामी कुछ ही देर में,जानिए A to Z तमाम जानकारी
आईपीएल की ट्रॉफी का फाइल फोटो
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2018 (आईपीएल)-11 के लिए शनिवार से बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है. मतलब यह कि 27 और 28 को दो दिन करोड़ों हिंदुस्तानी ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम क्रिकेटप्रेमियों की नजरें खिलाड़ियों की बोली पर टिकी होंगी. युवराज सिंह, गौतम गंभीर, क्रिस गेल और बेन स्टोक्स सहित दुनिया भर के 578 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी.  साल 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से यह होने वाली सबसे बड़ी नीलामी है. इसको लेकर आपके जहन में कई सवाल इस नीलामी को लेकर चल रहे होंगे. चलिए सभी सवालों के जवाब जान लीजिए. 
 प्र- आईपीएल 2018 नीलामी की तारीख क्या है?
उ- नीलामी का आयोजन 27 और 28 जनवरी को होगा.

प्र- आईपीएल 2018 नीलामी का आयोजन कहां होगा?
उ- बेंगलुरु में इस नीलामी का आयोजन होगा
 
 यह भी पढ़ें :  आईपीएल 11 की नीलामी के लिए किस टीम के पास कितनी रकम बाकी..

प्र- नीलामी का सीधा प्रसारण कहां देखा जा सकता है?
उ- स्टार स्पोर्ट्स-1, स्पोर्ट्स-1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स-1 हिंदी एचडी पर नीलामी का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है.

प्र- आईपीएल 2018 नीलामी कितने बजे शुरू होगी?
उ- सुबह 9:00 बजे से आप सीधा प्रसारण देख सकते हैं.
 
प्र- आईपीएल 2018 नीलामी की ऑनलाइन जानकारी कहां मिलेगी?
उ-नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग www.Hotstar.com पर उपलब्ध रहेगी. 

प्र- नीलामी में कितने भारतीय खिलाड़ियों पर बोली लगेगी
उ- कुल 361 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इनमें 16 मार्की खिलाड़ी हैं.
 

  प्र- कितने खिलाड़ियों का रिजर्व प्राइस दो करोड़ रुपये है?
उ-36 खिलाड़ियों का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है. इनमें 13 भारतीय खिलाड़ी हैं.

प्र- किन युवाओं पर है फ्रैंचाइजी की नजरें?
उ- पृथ्वी शाह, क्रुणाल पंड्या, कमलेश नागरकोटी, शार्दुल ठाकुर, नाथू सिंह,

VIDEO :  सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली.


तो आप तैयार हो जाइए सुबह जल्दी उठने और यह जानने के लिए किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिला और आपका कौन सा पसंदीदा खिलाड़ी किस टीम विशेष के हिस्से में आया. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
IPL2018AUCTION: खिलाड़ि‍यों की नीलामी कुछ ही देर में,जानिए A to Z तमाम जानकारी
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com