विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2023

IPL 2024 Auction से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली, हार्दिक पांड्या से लेकर बेन स्टोक्स तक, फ्रेंचाइजी ले सकती हैं चौंकाने वाला फैसला

EXPLAINED: What Is IPL Trade Window: बता दें कि ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को भेजनी पड़ती है.

IPL 2024 Auction से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली, हार्दिक पांड्या से लेकर बेन स्टोक्स तक, फ्रेंचाइजी ले सकती हैं चौंकाने वाला फैसला
IPL 2024 Auction:

IPL Trade Window: भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024 Auction) की नीलामी से पहले ‘ट्रेडिंग' में गुजरात टाइटंस को छोड़कर फिर से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ सकते हैं. वहीं, शाहबाज अहमद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में ट्रेड कर लिया गया है, जबकि मयंक डागर को 2024 आईपीएल सीजन से पहले इंडियन प्रीमियर लीग ट्रेडिंग विंडो के दौरान SRH से आरसीबी में ट्रेड कर लिया गया है. शाहबाज ने अब तक 39 IPL मैच खेले हैं और उनके नाम कुल14 आईपीएल विकेट दर्ज है. साल 2020 से आरसीबी की ओर से खेलने के बाद अब उन्हें उनकी मौजूदा फीस पर SRH में ट्रेड कर दिया गया है. इसके अलावा मयंक डागर  भी अपनी मौजूदा फीस पर SRH से आरसीबी (RCB) में शामिल हो  गए हैं.  दाएं हाथ का यह ऑलराउंडर पहले भी किंग्स इलेवन पंजाब (Punjab Kings) का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2023 के आईपीएल सीज़न में, उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले थे और एक विकेट लेने में सफल रहे थे. 

IPL 2024 के अभी तक ट्रेड किए गए खिलाड़ी
रोमारियो शेफर्ड (50 लाख) - लखनऊ सुपर जायंट्स से मुंबई इंडियंस
देवदत्त पाडिकल (7.5 करोड़) - राजस्थान रॉयल्स से लखनऊ सुपर जायंट्स
आवेश खान (10 करोड़) - लखनऊ सुपर जायंट्स से राजस्थान रॉयल्स 
शाहबाज अहमद- सनराइजर्स हैदराबाद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मयंग डागर - आरसीबी से सनराइजर्स हैदराबाद

क्या है IPL ट्रेंड विंडो नियम: आईपीएल ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की अदला -बदली कर टीम के समीकरण को संतिलित करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि खिलाड़ियों की अदला-बदली करने का आखिरी तारीफ 26 नवंबर तक ही है. यानी 26 नवंबर तक फ्रेंचाइजी को उन खिलाड़ियों के नाम की सूची बीसीसीआई को देनी होगी, जिन खिलाड़ियों को उन्होंने ट्रेड किया है.  IPL ट्रेंड  के नियम के अनुसार फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को अदला-बदली (ट्रेड स्वाइप) कर सकती है या फिर पैसे का सौदा करके खिलाड़ियों को खरीद सकती है. इसका आखिरी फैसला लेने का पूरा अधिकार IPL गवर्निंग काउंसिल के पास रहेगा.  वहीं, फ्रेंचाइजियों को 'आइकन' खिलाड़ियों को ट्रेड करने की अनुमति नहीं होती है. 

वहीं, एक ही खिलाड़ी को ट्रेड  करने के लिए कई फ्रेंचाइजी अपनी दिलचस्पी दिखा रही हो तो  उस खिलाड़ी को ट्रेड करने वाली फ्रेंचाइजी  के पास पूरा अधिकार होता है कि वह खिलाड़ी को किस टीम के साथ ट्रेड करना चाहती है. फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को हासिल करने के लिए के दो तरीके होते हैं, एक  फ्रेंचाइजी  दूसरे फ्रेंचाइजी से खिलाड़ियों को एक-दूसरे के बीच बदल सकती हैं तो वहीं दूसरा फ्रेंचाइजी खिलाड़ी को पैसे से खरीदकर ट्रेड कर सके.

IPL रिटेंशन क्या है
बता दें कि ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को भेजनी पड़ती है. IPL 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है. ऐसे में आज पता चल जाएगा कि फ्रेंचाइडियों ने किन-किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन किया है.

यह भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप फाइनल ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया', मांजरेकर ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी

आईपीएल 2024 ऑक्शन: इस बार आईपीएल ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में होने वाला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: