विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2014

बीसीसीआई ने 18 नवंबर को बुलाई आपात बैठक

बीसीसीआई ने 18 नवंबर को बुलाई आपात बैठक
मुंबई:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को सलाना आम सभा की बैठक और चुनाव के संबंध में चर्चा करने के लिए 18 नवंबर को चेन्नई में कार्यकारी समिति की आपात बैठक बुलाई है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन सहित तीन अन्य क्रिकेट हस्तियों के नाम का खुलासा किए जाने के बाद बीसीसीआई ने 20 नवंबर को होने वाली सलाना बैठक और चुनाव को चार हफ्ते के लिए दोबारा टाल दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि मुद्गल समिति की जांच में श्रीनिवासन, बीसीसीआई के मुख्य संचालन अधिकारी सुंदर रमन, आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक राज कुंद्रा और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल और श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन सहित कम से कम तीन अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा श्रीनिवासन को दोबारा चुनाव लड़ने की अनुमति न दिए जाने के बाद बीसीसीआई ने आपात बैठक बुलाने का निर्णय किया।

कोर्ट ने कहा कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच पूरी होने तक श्रीनिवासन दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकते।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक सितंबर को दिए फैसले में श्रीनिवासन को चुनाव लड़ने से रोकने के बाद बीसीसीआई इससे पहले भी 30 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक बैठक और चुनाव को टाल चुकी है।

शुक्रवार को आए अदालत के फैसले के बाद बीसीसीआई की सलाना बैठक को लेकर संदेह की स्थिति बनी हुई थी। बीसीसीआई के वकील सी. ए. सुंदरम ने कोर्ट से वार्षिक बैठक को चार सप्ताह के लिए और स्थगित करने की इजाजत मांगी जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।

बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, सभी बोर्ड सदस्यों को औपचारिक सूचना नहीं भेजी जा सकी है, लेकिन उन्हें मौखिक रूप से आपात बैठक के संबंध में सूचित कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, क्रिकेट, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, आईपीएल फिक्सिंग, एन श्रीनिवासन, BCCI Objection, Cricket, IPL Scam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com