मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के लिए अपने 'बिग-4' को रिटेन करने जा रही है. इसका मतलब है कि रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह मुंबई की कोर टीम का हिस्सा बने रहेंगे. इसके अलावा मुंबई इंडियंस की नजरें तिलक वर्मा पर भी हैं. संभव है कि मुंबई इंडियंस तिलक वर्मा को भी रिटेन करे. हालांकि, किस खिलाड़ियों को रिटेंशन में किस क्रम पर रिटेन किया गया है, इसकी जानकारी नहीं है.
इसके अलावा मुंबई इंडियंस की कोशिश राशिद खान को भी अपनी टीम में शामिल करने की थी और इसके लिए मुंबई और राशिद की बात चल रही थी, लेकिन अंतत: गुजरात टाइटंस ने राशिद को मनाने में सफलता पाई. बता दें, मुंबई इंडियंस के अलावा लखनऊ सुपर जांयट्स- मयंक यादव, मोहसिन ख़ान और आयुष बदोनी को रिटेन करने जा रही है.
इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि गुजरात टाइटंस आईपीएल मेगा नीलामी से पहले अपने कप्तान शुभमन गिल के साथ-साथ स्टार स्पिनर राशिद खान और बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन को रिटेन करने जा रही है. अनकैप्ड हिटर राहुल तेवतिया और शाहरुख खान को भी फ्रेंचाइजी द्वारा बरकरार रखे जाने की उम्मीद है.
बता दें, 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सार्वजनिक करनी है. आईपीएल के नियमों के अनुसार, इस साल सभी फ्रेंचाइजी अधिकतम छह खिलाड़ियों को या तो रिटेन कर सकती है या फिर राइट-टू-मैच कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है. फ्रेंचाइजी अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है.
पीटीआई के अनुसार, आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,"शुभमन, राशिद और साई को फ्रेंचाइजी द्वारा बरकरार रखा जाएगा." गिल, जिन्हें भारतीय क्रिकेट व्यवस्था में भविष्य के नेता के रूप में देखा जाता है, ने इस साल की शुरुआत में पहली बार टाइटंस की कप्तानी की थी जब टीम 10 टीमों में से आठवें स्थान पर रही थी.
टाइटंस ने 2022 में आईपीएल में पदार्पण करके खिताब जीता और अगले साल फिर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में उपविजेता रही. आईपीएल की मेगा नीलामी नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है. नीलामी के लिये पर्स 100 करोड़ से बढाकर 120 करोड़ रूपये कर दिया गया है. मैच फीस प्रति मैच 7.5 लाख रूपये होगी.
यह भी पढ़ें: Video: वाह क्या कैच है! दीप्ति शर्मा ने पकड़ा गजब का रिटर्न कैच, रिफ़्लेक्स को देख फैंस हुए हैरान
यह भी पढ़ें: ICC रैंकिंग में दीप्ति शर्मा का जलवा, हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, पहुंची इस पायदान पर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं