RR vs KKR , IPL 2020: क्रिकेट का खेल कितनी अनिश्चितताओं से भरा है, इसका अहसास आज राजस्थान रॉयल्स की को अच्छी तरह हो गया. IPL-2020 (IPL 2020) में जिस RR की टीम की बल्लेबाजी का डंका बज रहा था और हर कहीं संजू सैमसन, राहुल तेवतिया और स्टीव स्मिथ की चर्चा हो रही थी, उसकी बैटिंग आज कोलकाता नाइटराइडर्स ((RR vs KKR) के सामने बुरी तरह फ्लॉप रही और टीम को 37 रन की हार का सामना करना पड़ाा. केकेआर की ओर से पहले बैटिंग करके बनाए गए 174 के स्कोर को राजस्थान की टीम कभी भी पार करती नजर नहीं आई और निर्धारित 20 ओवर में गिरते-पड़ते हुए 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई. वह तो भला हो हरफनमौला टॉम कुरेन का, जिन्होंने 36 गेंदों पर 54 रन (दो चौके, तीन छक्के) बनाकर टीम को 137 तक पहुंचाया, वरना टीम का स्कोर और भी कम हो सकता था. राजस्थान के सभी स्टार बल्लेबाज आज नाकाम रहे. केकेआर के लिए कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए. केकेआर की टूर्नामेंट में यह दूसरी जीत है जबकि राजस्थान रॉयल्स को आज इस सीजन में पहली बार हार मिली.
इससेे पहले ओपनर शुभमन गिल के 47 रन और आखिरी क्षणों में इयोन मार्गन के बनाए गए नाबाद 34 रन की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 174 का स्कोर बनाने में सफल रही थी दुबई क्रिकेट स्टेडियम पर इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर केकेआर का पहले बैटिंग के लिए बुलाया. शुभमन और सुनील नरेन की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की. नरेन तो 15 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन शुभमन ने दूसरे विकेट के लिए नीतीश राणा के साथ 46 रन की साझेदारी कर टीम की स्थिति संभाल ली. राणा 22 रन बनाकर तेवतिया के शिकार बने. इसके थोड़ी देर बाद ही शुभमन (47 रन, 34 गेंद, पांच चौके और एक छक्का) को आर्चर की गेंद पर आउट होना पड़ा. केकेआर की टीम ने इसके बाद दिनेश कार्तिक (1), आंद्र रसेल (23) और पैट कमिंस (12) के विकेट गंवाए. इसके बाद केकेआर यदि 174 रन तक पहुंच पाया इसका श्रेय मोर्गन (34 रन, 23 गेंद, एक चौका और दो छक्के) को जाता है, उनके साथ कमलेश नागरकोटी 8 रन (पांच गेंद, एक चौका) नाबाद रहे. राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 18 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट लिए. राजपूत, उनादकट, टाम कुरेन और राहुल तेवतिया को एक-एक विकेट मिला. केकेआर के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए.आज के मैच के बाद प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स नंबर वन पर आ गई है जबकि तीन मैचों में चार अंक के साथ केकेआर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान रॉयल्स तीसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर चौथे नंबर पर है. इन सभी टीमों के तीन मैचों में चार-चार अंक हैं. (Scorecard)
IPL 2020 Match Between Rajasthan Royals and Kolkata Knight Riders at Dubai International Cricket Stadium, Dubai
FIFTY!
- IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2020
Tom Curran with a well made half-century off 35 deliveries
LIve - https://t.co/7Yqc9gOGTX #Dream11IPL pic.twitter.com/tmdl9on3Cd
13वां ओवर..वरुण चक्रवर्ती के ओवर में बने केवल चार रन, स्कोर 77/6. कुरेन 19 और श्रेयस 3 रन पर.
12वां ओवर..नरेन गेंदबाजी पर..चौथी गेंद पर कुरेन का चौका. ओवर में 6 रन बने. 12 ओवर में स्कोर 73/6
19वां ओवर..गेंदबाज राजपूत, 18.1 ओवर में मोर्गन के सिंगल से केकेआर के 150 रन पूरे. नए बल्लेबाज हैं कमलेश नागरकोटी. तीसरी गेंद पर नागरकोटी का 4...ओवर में 9 रन बने. 19 ओवर में स्कोर 158/6. मोगन 22 और नागरकोटी 7 रन पर.
18वां ओवर..गेंदबाज टॉम कुरेन. दूसरी गेंद फुलटॉस, मोर्गन ने जड़ा चौका. आखिरी गेंद पर कमिंस (12 रन, 10 गेंद, एक छक्का) आउट, स्लोअर बॉल पर सैमसन ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर कैच लपका. स्कोर 149/6
16वां ओवर..गेंदबाज कुरेन...लगातार गिरते विकेटों ने केकेआर के रनों की रफ्तार रोक दी है. ओवर में आए 7 रन.16 ओवर में स्कोर 127/5.
ओवर नंबर 3, खब्बू तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आक्रमण पर. पांचवीं गेंद पर नरेन का आसान कैच छूटा, दोषी है रॉबिन उथप्पा. नरेन ने इसके साथ ही खाता खोला. ओवर में आए 4 रन. गिल 12 और नरेन 1 रन पर, स्कोर 14/0
A look at the Playing XI for #RRvKKR.
- IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2020
Follow the game here - https://t.co/7Yqc9gOGTX #Dream11IPL https://t.co/SAWYJKSDph pic.twitter.com/amyDzdpoVc
.@rajasthanroyals have won the toss and they will bowl first against @KKRiders.#RRvKKR #Dream11IPL pic.twitter.com/MoDg7jCn5B
- IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2020
स्टीव स्मिथ और दिनेश कार्तिक की आईपीएल टीमों के बीच का मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है
Hello and welcome to Match 12 of #Dream11IPL.
- IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2020
The @rajasthanroyals are all set to take on @KKRiders in Dubai.#RRvKKR pic.twitter.com/T69ehL5y50