विज्ञापन
4 years ago

 KXIP vs RCB, IPL 2020: केएल राहुल (KL Rahul) की धमाकेदार शतकीय पारी (नाबाद 132 रन, 69 गेंद, 14 चौके और सात छक्‍के) की बदौलत किंग्‍स इलेवन पंजाब ने आज यहां आईपीएल-2020 के एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रन से रौंद दिया. एक तरह से आज का मुकाबला केएल राहुल vs आरसीबी रहा और राहुल ने इसमें बाजी मारी. राहुल ने मैच में जितने रन (132) बनाए, आरसीबी की पूरी टीम उतना स्‍कोर भी नहीं बना पाई और शर्मनाक अंदाज में समर्पण कर बैठी. किंग्‍स इलेवन की टूर्नामेंट से इस सीजन में यह पहली जीत है और आरसीबी की यह पहली हार. पहले मैच में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया था. आरसीबी की टीम के सामने 207 रन का लक्ष्‍य था और विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच जैसे स्‍टार बल्‍लेबाजों की मौजूदगी के चलते क्रिकेटप्रेमी मुकाबला संघर्षपूर्ण होने की उम्‍मीद लगाए थे लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए विराट की टीम ने 100 रन तक पहुंचने के पहले ही सात विकेट गंवा दिए. विराट 1, डिवि‍लियर्स 28 और फिंच 20 रन बना सके. आरसीबी के लिए 30 रन बनाने वाले वॉशिंगटन सुंदर टॉप स्‍कोरर रहे. किंग्‍स इलेवन के रिस्‍ट स्पिनर रवि बिश्‍नोई और मुरुगन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. शेल्‍डन कोटरेल ने दो विकेट लिए. राहुल को उनकी धमाकेदार शतकीय पारी के ल‍िए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

दुबई के दुबई क्रिकेट स्‍टेडियम में आज आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी लेकिन राहुल की बल्‍लेबाजी के कारण उनके गेंदबाज और फील्‍डर पूरे समय मैदान में संघर्ष करते नजर आए.पंजाब ने अपनी पारी में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए थे.राहुल और मयंक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. इसके बाद तो पंजाब की पूरी पारी उसके कप्‍तान राहुल के इर्दगिर्द ही केंद्रित रही. आरसीबी के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. राहुल ने डेल स्‍टेन की गेंदबाजी को खिलौना बनाते हुए आखिरी क्षणों में उनके ओवर में 26 रन ठोक डाले. आज की इस जीत के साथ किंग्‍स इलेवन ने अपना जीत का खाता खोला. राहुल की टीम को अपने पहले मैच में सुपर ओवर में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से हार का सामना करना पड़ा था.

IPL 2020 Match Between Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore Straight From Dubai International Stadium

केएल राहुल अकेले ही आरसीबी पर भारी पड़े, 97 रन से जीता पंजाब
17वां ओवर, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को मुरुगन अश्विन ने आउट किया. आरसीबी की पारी 109 रन पर सिमटी. किंग्‍स इलेवन ने शान के साथ मैच 97 रन से जीता.

16वां ओवर, आरसीबी का एक और विकेट गिरा
रवि बिश्‍नोई की गेंद पर सुंदर ने छक्‍का लगाकर आरसीबी को 100 रन के पार पहुंचाया. अगली गेंद पर ऐसा ही शॉट लगाने की कोशिश में मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे. बिश्‍नोई का यह है तीसरा विकेट.नवदीप सैनी और डेल स्‍टेन क्रीज पर. 16 ओवर में स्‍कोर 102/8. शेष चार ओवर में आरसीबी को चाहिए 105 रन मतलब हार तय.
15 ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 95/7 
आरसीबी का गिरा एक और विकेट, उमेश यादव बोल्‍ड
14वां ओवर...नए बल्‍लेबाज उमेश यादव (0) ने आने के बाद पवेलियन वापस लौटने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं लगाया. बिश्‍नोई ने उन्‍हें शानदार गेंद पर बोल्‍ड किया.

आरसीबी को छठा झटका, शिवम दुबे भी आउट
13वां ओवर...ग्‍लेन मैक्‍सवेल अटैक पर. शिवम दुबे ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्‍ड, 13 ओवर में स्‍कोर 83/6.
शिवम दुबे का 6..
12वां ओवर..शिवम दुबे का 6...नीशम की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से जड़ा छक्‍का. ओवर में आए 10 रन. 12 ओवर में स्‍कोर 80/5.
KXIP vs RCB: 11 ओवर के बाद आरसीबी 70/5
11ओवर के बाद आरसीबी का स्‍कोर 70/5. वॉशिंगटन सुंदर 9 और शिवम दुबे 5 रन पर.
10 ओवर में 63/5, अगले 10 ओवर में चाहिए 144 रन
10वां ओवर....जेम्‍स नीशम आक्रमण पर. पांच स्‍थापित बल्‍लेबाजों के आउट होने के बाद डिफेंसिव मोड में आरसीबी. 10 ओवर में स्‍कोर  पांच विकेट पर 63 रन, अगले 10 ओवर में 144 रनों की जरूरत, क्‍या यह कर पाएगी विराट की टीम?
आरसीबी का संघर्ष खत्‍म! एबी डिविलियर्स भी आउट
सदमे में आरसीबी के सपोर्टर, टीम को पांचवां झटका, मुरुगन अश्विन ने डिविलियर्स (28 रन, 18 गेंद, एक चौका, एक छक्‍का) कोआउट करके आरसीबी के संघर्ष को लगभग खत्‍म कर दिया. स्‍कोर 57/5. वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे हैं क्रीज पर.
एरॉन फिंच बने बिश्‍नोई के शिकार
आठवां ओवर, एरॉन फिंच (20) भी आउट. रिस्‍ट स्पिनर बिश्‍नोई ने शानदार बॉल पर बोल्‍ड किया. क्‍या आरसीबी हारी हुई जंग लड़ रही है? लगता तो यही है. आठ ओवर में 53/4
सात ओवर में स्‍कोर 48/3
सातवां ओवर, नए गेंदबाज रिस्‍ट स्पिनर मुरुगन अश्विन, पहली गेंद पर फिंच का 4. ओवर में बने आठ रन. आरसीबी सात ओवर के बाद 48/3.
पावरप्‍ले के पहले की बॉलिंग पर बिश्‍नाई, ओवर में आए 15 रन
छठा ओवर, रिस्‍ट स्पिनर रवि बिश्‍नोई आक्रमण पर. वाइ‍ड को लेकर परेशान दिखे. फिंच ने एक और डिविलियर्स ने ओवर में दो चौके लगाए. ओवर में 15 रन बने. छह ओवर में स्‍कोर 40/3. डिविलियर्स 21 और फिंच 11 रन पर.
डिविलियर्स का 6 और फिर 4
पांचवां ओवर. कोटरेल को डिविलियर्स का 6...आरसीबी के खेमे में पहली बार कुछ खुशी दिखी. ओवर में डिविलियर्स में चौका भी लगाया. आरसीबी के लिए अच्‍छा ओवर, 14 रन आए लेकिन आगे बहुत बड़ी जंग लड़नी है. 5 ओवर में स्‍कोर 25/3.
रिव्‍यू लेकर बच गए फिंच
चौथा ओवर, आरसीबी को एक और झटका लगते लगते बचा. शमी की गेंद पर एरोन फिंच को अम्‍पायर ने LBW दिया था लेकिन रिव्‍यू लेकर बच गए फिंच. हालांकि अभी भी तमाम मुसीबतें आरसीबी के सामने हैं. टीम का पहला चौका इसी ओवर में आया. चार ओवर में स्‍कोर 11/3. फिंच 7 और डिविलियर्स 1 रन पर.
कोहली भी पवेलियन लौटे, आरसीबी को लग रहे लगातार झटके
तीसरा ओवर...कोटरेल ने कोहली (1) का बेशकीमती विकेट लेकर आरसीबी की प्‍लेन को टेकऑफ के पहले ही झटके पर झटके दे डाले. कैच रवि बिश्‍नोई ने पकड़ा. नए बल्‍लेबाज एबी डिविलियर्स. उनके साथ फिंच है क्रीज पर. तीन ओवर में स्‍कोर 5/3.
दूसरा ओवर, एक और विकेट, आरसीबी को यह क्‍या हुआ.
.पारी का दूसरा ओवर, शमी अटैक पर...तीसरी गेंद पर नए बल्‍लेबाज फिलिप (0) आउट. टेकऑफ के पहले ही आरसीबी का लग रहे झटके. दो ओवर में स्‍कोर 4/2.
आरसीबी की पारी शुरू, पहले ही ओवर में पडिकल आउट
आरसीबी के सामने मुश्किल टारगेट. पारी शुरु, फिंच और पडिकल क्रीज पर. गेंदबाज हैं शेल्‍डन कोटरेट. पहले ही ओवर में आरसीबी को झटका. पडिकल (1) आउट...रवि बिश्‍नोई ने पकड़ा कैच. एक ओवर के बाद स्‍कोर एक विकेट पर दो रन.
आरसीबी की पारी शुरू, पहले ही ओवर में पडिकल आउट
आरसीबी के सामने मुश्किल टारगेट. पारी शुरु, फिंच और पडिकल क्रीज पर. गेंदबाज हैं शेल्‍डन कोटरेट. पहले ही ओवर में आरसीबी को झटका. पडिकल (1) आउट...रवि बिश्‍नोइ ने पकड़ा कैच
20 ओवर में पंजाब का स्‍कोर 206/3
आखिरी ओवर, गेंदबाज शिवम दुबे. दूसरे ओवर में नायर का 4, धमाका अभी बाकी है, ओवर की चौथी गेंद पर राहुल का चौका औश्र पांचवी गेंद पर छक्‍का. पंजाब का स्‍कोर 200 तक पहुंचा, क्‍या आरसीबी इसे हासिल कर पाएंगा. आखिरी गेंद पर एक और छक्‍का. राहुल ने अपनी पारी को शानदार अंदाज में शुरू करके शानदार अंदाज में ही खत्‍म किया. 20 ओवर में पंजाब का स्‍कोर 206/3. राहुल 132 और करुण नायर 15 रन पर नाबाद.
शतक पूरा करने के बाद राहुल ने लगाए दो छक्‍के
19वां ओवर, बॉलर स्‍टेन को राहुल का छक्‍का और फिर चौका. शानदार अंदाज में शतक पूरा किया. शतक पूरा करने का जश्‍न स्‍टेन के ओवर में दो और छक्‍के लगाकर मनाया राहुल ने. आखिरी गेंद पर भी चौका. बेहद महंगा ओवर. 26 रन बने. स्‍कोर तीन विकेट पर 183 रन. राहुल 116 रन पर.
राहुल का कोहली से एक और कैच छूटा
18वां ओवर, बॉलर नवदीप सैनी. तीसरी गेंद....करुण नायर का 4. राहुल ने भी जड़ा चौका. कोहली को क्‍या हुआ, राहुल का लांग ऑफ पर कोहली से फिर कैच छूटा. ओवर में आए 11 रन. 18 ओवर के बाद 157/3. राहुल 90 रन पर.
राहुल का स्‍टेन को 6..
17वां ओवर, गेंदबाज स्‍टेन. कप्‍तान राहुल को मयंक के अलावा किसी बल्‍लेबाज से स्‍कोर को आगे बढ़ाने अच्‍छा सहयोग नहीं मिल पाया. ओवर की पांचवी गेंद पर राहुल का 6..मैच में अभी और ड्रामा बाकी. आखिरी गेंद पर राहुल ने ऐसा ही शॉट दोहराने की कोशिश की लेकिन यह क्‍या..लांग आन पर कोहली से कैच. ओवर में बने 14 रन (वाइड सहित) .17 ओवर के बाद स्‍कोर 146/3. राहुल 84 पर क्‍या वे शतक बनाएंगे? 
धमाका करने के पहले ही मैक्‍सवेल पवेलियन वापस
16वां ओवर, मैक्‍सवेल (5)आउट...पंजाब को बड़ा झटका, शिवम दुबे ने दिलाई कामयाबी. कैच फिंच ने लपका. नए बल्‍लेबाज करुण नायर. ओवर में केवल 6 रन बने. स्‍कोर 16 ओवर के बाद 132/3. अच्‍छी शुरुआत के बाद पंजाब की पारी पटरी से उतर रही हैं.
15 ओवर के बाद 126/2
15वां ओवर, चहल की आक्रमण पर वापसी. तेज शुरुआत के बाद पंजाब की रनगति कुछ नीचे आई, आखिरी के ओवर्स में इसे बढ़ाना होगा. तीसरी गेंद पर राहुल का चौका. ओवर में आए 8 रन, 15 ओवर के बाद 126/2. राहुल 70 रन पर पहुंचे.
शिवम दुबे ने दिलाई सफलता, पूरन आउट
14वां ओवर, शिवम दुबे ने बॉलिंग पर आते ही पहली ही गेंद पर पूरन (17) को पवेलियन लौटाया, कैच डिविलियर्स ने पकड़ा. नए बल्‍लेबाज मैक्‍सवेल. इस कामयाब ओवर में बने चार रन, 14 ओवर के बाद 118/2, राहुल 63 और मैक्‍सवेल 2 रन पर.
मान गए राहुल....लगातार दो चौके
13वां ओवर, नवदीप सैनी गेंदबाज...पंजाब के लिए अब रनों के एक्‍सेलेरेटर पर पांव दबाने की जरूरत. राहुल को यह जिम्‍मेदारी लेनी होगी. उन्‍होंने ऐसा करना शुरू कर दिया है. पहली गेंद पर लेग बाय से 4 के बाद पांचवीं और छठीगेंद पर राहुल का चौका. ओवर में 14 रन बने. 13 ओवर के बाद स्‍कोर 114/1. राहुल 61 रन पर पहुंचे
केएल राहुल का 17वां अर्धशतक  
केएल राहुल ने आईपीएल में 17वां अर्धशतक ठोक दिया है. राहुल कप्तानी पारी खेलते हुए.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 10 ओवर में 90 रन 1 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. केएल राहुल औऱ निकोलस पूरन पारी को संभालते हुए.
केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं तो वहीं ओवरऑल तीसरे सबसे तेज 2000 रन आईपीएल में बनाने वाले बने हैं.
दबाव बना रहे युजवेंद्र चहल
नौवां ओवर, मयंक के आउट होने के बाद चहल बल्‍लेबाजों पर हावी होने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अच्‍छा ओवर, इसमें पांच रन बने. 9 ओवर के बाद 70/1.
एक और स्पिनर, दूसरे छोर से सुंदर
आठवां ओवर, वाशिंगटन सुंदर नए गेंदबाज, नए बल्‍लेबाज निकोलस पूरन. पहली गेंद...स्‍टेन की खराब फील्डिंग, राहुल को मिला चौका. ओवर में बने 8 रन 65/1. राहुल 35 और पूरन 2 रन पर.
पहले ही ओवर में काम कर गए चहल, मयंक अग्रवाल बोल्‍ड
स्पिनर अटैक पर. पारी के सातवें ओवर में युजवेंद्र चहल. क्‍या यह बदलाव आरसीबी के लिए काम करेगा. तीसरी गेंद पर राहुल का बैकवर्ड स्‍क्‍वेयर लेग एरिया में चौका. जी हां, बदलाव काम कर गया. ओवर की आखिरी गेंद पर चहल की गुगली पर मयंक (26)बोल्‍ड. आरसीबी को मिली पहली कामयाबी
किंग्‍स इलेवन के 50 रन पूरे
छठा ओवर, गेंदबाज नवदीप सैनी ने दो वाइड फेंकी. चौथी गेंद पर मयंक का 4. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब के 50 रन पूरे. ओवर में 9 रन बने. मयंक 25 और राहुल 23 पर हैं.पावरप्‍ले (छह ओवर)खत्‍म, पंजाब के खाते में हैं 50 रन
राहुल-मयंक के आगे दबाव में आरसीबी के बल्‍लेबाज
5वां ओवर, स्‍टेन के खिलाफ इस बार मयंक अग्रवाल का चौका. ओवर में आए 8 रन. पांच ओवर के बाद पंजाब 41/0. राहुल 21 और मयंक 20 रन पर.
चार ओवर के बाद KXIP का स्‍कोर 33/0
आरसीबी को पंजाब की रनगति पर अंकुश लगाना होगा, चौथा ओवर. नवदीप सैनी आक्रमण पर. पहली तीन गेंदों पर केवल एक रन बना लेकिन राहुल नहीं रुके...पांचवी गेंद पर कवर ड्राइव से चौका. ओवर में 7 रन बने. स्‍कोर 33/0
'उड़ता पंजाब', अब मयंक ने लगाए दो चौके
पारी का तीसरा ओवर, पहली और तीसरी ही गेंद पर मयंक अग्रवाल ने लगाए चौके.तीन ओवर में स्‍कोर 26/0. दोनों बल्‍लेबाज 13-13 रन पर. ओवर में 9 रन बने.

रंग में केएल राहुल, लगाए लगातार दो चौके
दूसरा ओवर, स्‍टेन अटैक पर. तीसरी अकौर चौथी गेंद पर बैंकवर्ड प्‍वाइंट बाउंड्री जड़ दिए दो चौके. पंजाब का स्‍कोर तेजी से आगे बढ़ रहा.  दो ओवर के बाद स्‍कोर 17/0. राहुल 13 और मयंक के 4 रन.
किंग्‍स इलेवन की बैटिंग शुरू, राहुल और मयंक क्रीज पर
तो हो जाइए तैयार...किंग्‍स इलेवन के केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर. गेंदबाजी कर रहे है आरसीबी के उमेश यादव. पंजाब की अच्‍छी शुरुआत. ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल का 4. ओवर में 8 रन बने
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
किंग्‍स इलेवन: केएल राहुल (कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, सरफराज खान, जेम्‍स नीशाम, मोहम्‍म शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्‍डन कोटरेल और रवि बिश्‍नोई.
आरसीबी: देवदत्‍त पडिकल, एरोन फिंच, विराट कोहली (कप्‍तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्‍टेन, युजवेंद्र चहल.
टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करेगी RCB
आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली ने सिक्‍के की उछाल में बाजी मारी और पहले बॉलिंग का निर्णय लिया है.

सुपर ओवर में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से हारी थी किंग्‍स इलेवन
अम्‍पायर की चूक किंग्‍स इलेवन को पिछले मैच में भारी पड़ी थी. अम्‍पायर के एक गलत फैसले के कारण केएल राहुल की टीम को सुपर ओवर में दिल्‍ली कैपिटल्‍स से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उन कड़वी यादों को पीछे छोड़कर टीम आगे के मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन करने को बेताब है.
पिछले मैच में RCB ने सनराइजर्स को दी थी मात
आरसीबी की टीम ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर शानदार शुरुआत की है. विराट कोहली की टीम की नजर अब आगे के मैचों में भी अच्‍छा प्रदर्शन करने पर टिकी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com