KXIP vs RCB, IPL 2020: केएल राहुल (KL Rahul) की धमाकेदार शतकीय पारी (नाबाद 132 रन, 69 गेंद, 14 चौके और सात छक्के) की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने आज यहां आईपीएल-2020 के एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रन से रौंद दिया. एक तरह से आज का मुकाबला केएल राहुल vs आरसीबी रहा और राहुल ने इसमें बाजी मारी. राहुल ने मैच में जितने रन (132) बनाए, आरसीबी की पूरी टीम उतना स्कोर भी नहीं बना पाई और शर्मनाक अंदाज में समर्पण कर बैठी. किंग्स इलेवन की टूर्नामेंट से इस सीजन में यह पहली जीत है और आरसीबी की यह पहली हार. पहले मैच में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया था. आरसीबी की टीम के सामने 207 रन का लक्ष्य था और विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और एरॉन फिंच जैसे स्टार बल्लेबाजों की मौजूदगी के चलते क्रिकेटप्रेमी मुकाबला संघर्षपूर्ण होने की उम्मीद लगाए थे लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए विराट की टीम ने 100 रन तक पहुंचने के पहले ही सात विकेट गंवा दिए. विराट 1, डिविलियर्स 28 और फिंच 20 रन बना सके. आरसीबी के लिए 30 रन बनाने वाले वॉशिंगटन सुंदर टॉप स्कोरर रहे. किंग्स इलेवन के रिस्ट स्पिनर रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन ने तीन-तीन विकेट लिए. शेल्डन कोटरेल ने दो विकेट लिए. राहुल को उनकी धमाकेदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में आज आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी लेकिन राहुल की बल्लेबाजी के कारण उनके गेंदबाज और फील्डर पूरे समय मैदान में संघर्ष करते नजर आए.पंजाब ने अपनी पारी में तीन विकेट खोकर 206 रन बनाए थे.राहुल और मयंक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. इसके बाद तो पंजाब की पूरी पारी उसके कप्तान राहुल के इर्दगिर्द ही केंद्रित रही. आरसीबी के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. राहुल ने डेल स्टेन की गेंदबाजी को खिलौना बनाते हुए आखिरी क्षणों में उनके ओवर में 26 रन ठोक डाले. आज की इस जीत के साथ किंग्स इलेवन ने अपना जीत का खाता खोला. राहुल की टीम को अपने पहले मैच में सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था.
IPL 2020 Match Between Kings XI Punjab vs Royal Challengers Bangalore Straight From Dubai International Stadium
A KL Rahul show here in Dubai as @lionsdenkxip win by 97 runs.#Dream11IPL #KXIPvRCB pic.twitter.com/awcUDkWS1f
- IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020
11ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 70/5. वॉशिंगटन सुंदर 9 और शिवम दुबे 5 रन पर.
पांचवां ओवर. कोटरेल को डिविलियर्स का 6...आरसीबी के खेमे में पहली बार कुछ खुशी दिखी. ओवर में डिविलियर्स में चौका भी लगाया. आरसीबी के लिए अच्छा ओवर, 14 रन आए लेकिन आगे बहुत बड़ी जंग लड़नी है. 5 ओवर में स्कोर 25/3.
Fastest to 2000 IPL runs: (Innings)
- Umang Pabari (@UPStatsman) September 24, 2020
48 : Chris Gayle
52 : Shaun Marsh
60 : KL Rahul*#KXIPvRCB
#RCB have won the toss and will bowl first in Match 6 of #Dream11IPL.#KXIPvRCB pic.twitter.com/pjq7tuZpDA
- IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2020