विज्ञापन
5 years ago
दुबई:

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार रात को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एक और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. दिल्ली डेयर डेविल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रन से मात दी. दिल्ली से मिले 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वास्तव में चेन्नई कभी भी मुकाबले में नजर नहीं दिखाई पड़ा. न जरूरी ठोस और तेज शुरुआत ही मिली, तो न ही किसी एक बल्लेाबज ने कोई बड़ी पारी ही खेली. उसकी तरफ से सबसे ज्यादा 43 रन फैफ डु प्लेसी ने बनाए और वह भी कभी कॉन्फिडेंट नहीं दिखे.दिल्ली के लिए रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए.  इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई से पहले बैटिंग का न्योता पानेके बाद धोनी एंड कंपनी के सामने 176 रनों का टारगेट रखा दिल्ली को यहां तक पहुंचाने में योगदान रहा पृथ्वी शॉ का, जिन्होंने 43 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली, तो कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26 और ऋषभ पंत ने नाबाद 37 रन का योगदान दिया. चेन्नई के लिए पीयूष चावला ने 2, तो टॉम कुरेन ने 1 विकेट चटकाया. 

शुभ रात्रि!
कोरनाकाल में अपना ध्यान रखिए..मास्क पहनिए...आपसे कल फिर मुलाकात होगी...केकेआर और हैदराबाद का बेहतरीन मुकाबला इंतजार कर रहा है..
दिल्ली कैपिटल्स 44 रन से जीत गया
19.6 आखिरी ओवर में रबाडा ने 2 विकेट चटकाए...एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के...चेन्नई एक बार फिर से खराब रणनीति के कारण मुकाबला हार गया..
चेन्नई को 6 गेंदों में 49 की दरकार..
चेन्नई की बस हार की ही औपचारिकता बाकी है...रबाडा का आखिरी ओवर है...
12 में 55 की दरकार
17.6 रबाडा ने दस रन जरूर लिए..लेकिन 1 अहम विकेट चटका लिया ...आप मैच का परिणाम समझ सकते हैं..!!

फैफ आउट
17.2 फैफ का अटपटा शॉट खेलने की कोशिश..रबाडा का प्लान सफल हो गया..और प्लेसी की पारी खत्म 45 रन..
चेन्नई को 18 में 65 की दरकार
17.6 धोनी ने युवा आवेश को दो चौके जरूर जड़े..रन भी इस ओवर में आ गए 10..लेकिन यहां से चुनौती तो बहुत ही बड़ी है...
चेन्नई को चाहिए 24 गेंदों में 75
15.6 एनरिच नॉर्जे का बेहतरीन ओवर...सिर्फ 6 रन दिए और जाधव का विकेट लिया..प्लेसी और फाफ के सामने पहाड़ सरीखी चुनौती..दो ओवर रबाडा के बचे हैं...
केदार आउट हो गए.
15.4 नॉर्जे की गेंद पर पुल करने की कोशिश...पोजीशन में नहीं थे..एलबीडब्ल्यू हो गए जाधव...26 रन
चेन्नई को 30 गेंदों में 81 की दरकार
14.6 कैगिसो रबाडा ने इस ओवर में 11 रन दिए..1 चौका प्लेसी ने जड़ा..1 जाधव ने.... ॉ
फिर बच गए प्लेसी
13.6 इस ओवर में 13 रन दिए आवेश खान ने 2 चौके जड़े केदार ने...डु प्लेसी आखिरी गेंद पर बाल-बाल बच गए...अजीब ढंग से बैटिंग कर रहे हैं फाफ..
केदार का बेहतरीन चौका.
13.1 आवेश के खिलाफ शफल किया और फ्लिक करके मिडविकेट के रास्ते से गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचा दिया..4 रन
7 रन आए आवेश खान के
11.6 ओवर आवेश के अनुभव को देखते हुए ठीक रहा...प्लेसी का विकेट लेने से भी चूक गए आवेश..हेटमॉयर ने आसान कैच छोड़ दिया..
5 ओवर बाद प्लेसी का चौका..
11.3 आवेश खान की गेंद को जहां मारना चाहते थे, वहां नहीं गई, पर चौका निकल गया प्लीस के बल्ले से
अक्षर पटेल की उम्दा गेंदबाजी
10.6 बहुत ही टाइट गेंदबाजी अक्षर की..कस दिया है चेन्नई को..सिर्फ 6 रन दिए पटेल ने..
तीसरा विकेट गिरा..
9.1 हां...ना...हां न..और रन आउट हो गए रितुराज गायकवाड़...5 रन बनाए..
मिश्रा जी अनुभव दिखा रहे..
8.6 बेहतरीन गेंदबाजी अनुभवी अमित मिश्रा की...सिर्फ 3 आए इस ओवर से...प्लेसी कई बार परेशान हुए..
बढ़िया ओवर मिश्रा जी का..!!
6.6 किफायती ओवर रहा...हवा में गति परिवर्तन का अच्छा मिश्रण..3 रन दिए
मिश्रा जी आ गए!
अमित मिश्रा....अहम होंगे अमित मिश्रा के चार ओवर..
विजय के 10 रन..दूसरा विकेट गिरा
5.6 मुरली विजय के पैर अभी तक नहीं जमते दिख रहे हैं..नॉर्जे को पुल करने की कोशिश..30 गज का घेर पार नहीं कर सके...10 रन...
इसलिए अटैक पर आए अक्षर!
4.2 पूरी तरह प्लान करके फंसाया वॉटसन को...पुल करने की कोशिश में आउट हो गए वॉटसन 14 रन..
आवेश खान को लंबा छक्का
3.5 गेंद की लंबाई थोड़ी छोटी थी..और लांग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया वॉटसन ने...
ओह! यह रही रणनीति !
2.6 नॉर्जे थे बॉलर..तीन ओवर तीन अलग गेंदबाज...सेटल नहीं करना चाहते..चौथा ओवर भी लेकर आवेश खान आए हैं..बहरहाल तीसरे ओवर में आया 1 रन..
अक्षर पटेल को दूसरा ओवर !
लेफ्टआर्म स्पिनर को दूसरा ओवर...न अक्षर पटेल के पास टर्न है..और न ही पिच में...रणनीति थोड़ी सी समझ से परे..शायद रन रोकना रणनीति है..!!
रबाडा का शानदार ओवर
0.6 बस आखिरी गेंद पर विजय फ्लिक करके दो रन बनाने में सफल रहे..इसी गेंद के साथ रबाडा दिशा भटके...
चेन्नई की बैटिंग शुरू
विजय की फिर से अग्नि परीक्षा है....और शेन व वॉटसन से भी उम्मीदें हैं..दोनों क्रीज पर हैं...
दिल्ली ने रखा 176 रन का टारगेट
19.6 हेजलवुड के आखिरी ओवर में दिल्ली ने 14 रन बटोर लिए और स्कोर को लड़ने लायक पहुंचा दिया..20 में 3 पर 175 रन..
सैम कुरेन की बढ़िया गेंदबाजी
शुरुआती 4 गेंदों के भीतर दिल्ली के दोनों बल्लेबाज निकाल सके हैं सिर्फ 4 ही रन...
सैम कुरेन की बढ़िया गेंदबाजी
शुरुआती 4 गेंदों के भीतर दिल्ली के दोनों बल्लेबाज निकाल सके हैं सिर्फ 4 ही रन...
दिल्ली 18 में 2 पर 152
17.6 दो पंत ने बेहतरीन चौके जड़े हेजलवुड को..पहली बार महंगे साबित हुए..रन दिए 11 रन...
पंत का करारा चौका
17.2 हेजवुड की बाहर गेंद..और क्या करारा शॉट जड़ा है पंत ने...कवर से बेहतरीन चौका...
17वें ओवर में आए 12 रन
16.6 कुछ और बड़ी बाउंड्रियों की दरकार है दिल्ली को..दीपक चाहर का यह ओवर चेन्नई के लिए अच्छा नहीं रहा..
अय्यर का बेहतरीन चौका
16.4 लेग स्टंप के बाहर फुलटॉस...फाइनलेग बाउंड्री के पार पहुंचा दिया...चौका
16वें ओवर में 10 रन
15.6 पंत और अय्यर दोनों जमे हैं..देखते हैं कि अगली 24 गेंदों पर दोनों स्कोर कहां तक ले जाते दिल्ली का
चाहर का 15वां ओवर
14.6 बदलाव के तौर पर आए थे दीपक चाहर...रन दिए 11
पंत स्टायलिश चौका
13.1 जडेजा की लेग स्टंप के बाहर छोटी गेंद..तो लॉफ्टेड स्वीप करके भेज दिया 4 रन के लिए पंत ने..
पृथ्वी शॉ आउट
12.3 पृथ्वी आगे निकल कर आए..चूके..गेंद छिटकी और धोनी ने स्टंप कर दिया..64 रन..
चेन्नई को मिल गय पहला विकेट
10.4 चावला की गेंद पर रिवर्स स्कूप करने की कोशिश की धवन ने....फंस गए..एलबीडब्ल्यू हो गए....35 रन..
पृथ्वी के 2 बेहतरीन चौके
9वें ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर दो चौके जड़ डाले चावला को...पता नहीं चावला गेंदबाजी रहे हैं या वॉक !!
महंगे साबित हुए जडेजा
7.6 एक छक्का खा गए..और एक चौका ..दोनों धवन ने जड़े...13 रन दिए.
जडेजा का स्वागत छक्के से..
7.1 धवन के जोन में थी..और स्लॉग स्वीप के जरिए भेज दिया डीव स्कवॉयर लेग के ऊपर से..छक्का !!
पृथ्वी के 2 चौके
6.6 चावला छोटी गेंद कर रहे हैं बहुत ज्यादा...एक बैकफुट पंच और एक कट खा गए..ओवर में रन दिए 13..रणनीति समझ से परे
दिल्ली पावर प्ले में 36 रन..बिना नुकसान के..
5.6 बदलाव के तौर पर दीपक चाहर आए थे...सिर्फ 6 रन दिए..अच्छा पावर-प्ले रहा चेन्नई के लिए..
हेजलवुड का अच्छा ओवर
4.6 सिर्फ 3 रन दिए हेजलवुड ने...शिखर धवन को बांध कर रख दिया अच्छी लंबाई से हेजलवुड ने...
पृथ्वी का बेहतरीन चौका
3.4 सेम कुरेन की केंद को मिडऑफ से सर्किल के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया पृथ्वी ने..
दिल्ली 3 ओवर बाद 15..बिना नुकसान के
2.6 हेजलवुड का यह ओवर अच्छा रहा..एंगिडी की जगह आए हैं..बेहतर लग रहे हैं...4 रन आए इस ओवर में
0.3, 0.4 बहुत ही ज्यादा जगह दे दी दीपक चाहर ने...पहले बैकफुट पंच और फिर कवर ड्राइव से चौका..
तस्वीरों के जरिए दोनों टीमों की इलेवन पर नजर दौड़ा लीजिए..
दिल्ली की 11 भी आ गयी
चेन्नई की टीम देख लो.
दिल्ली पहले बैटिंग करेगी
चेन्नई ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी थमायी है....वहीं दिल्ली की टीम में अश्विन की जगह अमित मिश्रा आए हैं..
चेन्नई का वॉर्म-अप..
मैच की तैयारी आगे बढ़ती हुई..
धोनी और श्रेयस अय्यर के अनुभव की कोई तुलना ही नहीं है!!
चेन्नई की टीम होटल से निकली. VIDEO
चेन्नई के प्रशंसक भी तैयार
मैच को लेकर दिल्ली के दीवाने एकदम जोश में हैं !!
सीएसके के खिलाफ पिछले साल गब्बर गरजा था..इस बार??
माइकल हसी कुछ कह रहे हैं!!
दिल्ली के सहायक कोच कैफ कह रहे हैं कि 4 दिन का ब्रेक अच्छा बात रही
सीएसके मैनेजमेंट मान रहा है कि राजस्थान से मिली हार से उबरना है
शेन वॉटसन पर आज नजरें रहेंगी
आज हैं चेन्नई व दिल्ली आमने-सामने..आपका स्वागत है..!
आज फिर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम 7वें मैच के आयोजन के लिए तैयार है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
IPL Live Score, Csk Vs Dc Live Score, CSK Vs DC, सीएसके Vs डीसी, एमएस धोनी