विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2013

आईपीएल : ईडी ने राजस्थान रॉयल्स पर लगाया करीब 100 करोड़ जुर्माना

आईपीएल : ईडी ने राजस्थान रॉयल्स पर लगाया करीब 100 करोड़ जुर्माना
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स को अपने व्यवसाय संचालन में विदेशी मुद्रा विनिमय कानून के उल्लंघन के आरोप में लगभग 100 करोड़ रुपये जुर्माने का नोटिस दिया है।

सूत्रों ने बताया कि फेमा के तहत दो साल की जांच के बाद ईडी ने नोटिस जारी किए हैं। रॉयल्स आईपीएल फ्रेंचाइजी को तीन अलग-अलग नोटिस जारी किए गए हैं, जो कुल 98.5 करोड़ रुपये के हैं। इससे पहले भी इसी तरह के कुछ और नोटिस जारी किए गए थे।

राजस्थान रॉयल्स के मालिक जयपुर आईपीएल क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड (जेआईपीएल) और इसके निदेशकों को 50 करोड़ रुपये जबकि मॉरिशस के ईएम स्पोर्टिंग होल्डिंग और इसके निदेशकों को 34 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया गया है। नवीनतम नोटिस ब्रिटेन के मैसर्स एनडी इनवेस्टमेंट्स और इसके निदेशकों को 14.5 करोड़ रुपये का दिया गया है।

तीनों पक्ष फेमा के अपील प्राधिकरण में इन जुर्माने के नोटिस के खिलाफ अपील कर सकते हैं। इस आदेश में आईपीएल टीम को 45 दिन के अंदर राशि जमा कराने को कहा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, प्रवर्तन निदेशालय, राजस्थान रॉयल्स, विदेशी मुद्रा विनिमय कानून, ED, IPL, RR, FEMA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com