
हैदराबाद के मोहम्मद सिराज दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करते हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपने परिवार के लिए पॉश इलाके में घर खरीदना चाहते हैं सिराज
क्रिकेट खेलते के दौरान एक बार मामा ने दिया था 500 रु. का इनाम
बोली 2.6 करोड़ रुपये तक पहुंचने पर खुद सिराज को हुई थी हैरानी
इस तेज गेंदबाज ने प्रथम श्रेणी सत्र में प्रदर्शन शानदार रहा है और इसके कारण उन्हें भारत 'ए' और शेष भारत के लिए भी टीम में शामिल किया गया. सिराज ने हैदराबाद से कहा, ‘ मुझे याद है कि क्रिकेट खेलते हुए मैंने जो पहली कमाई की थी। यह क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे. मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर नौ विकेट हासिल हुए. मेरे प्रदर्शन से मामा इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे इनाम के रूप में 500 रुपये दिए. यह बेहतरीन अहसास था. लेकिन आईपीएल में जब मेरी बोली 2.6 करोड़ रुपये तक पहुंची तो मैं सन्न रह गया.’ उन्होंने कहा, ‘मेरे वालिद साब (पिता) ने बहुत मेहनत की है. वह ऑटो चलाते थे लेकिन उन्होंने कभी भी परिवार की आर्थिक स्थिति का मेरे और मेरे बड़े भाई पर असर नहीं पड़ने दिया. गेंदबाजी की एक स्पाइक की कीमत बहुत होती है और वह मेरे लिए सबसे अच्छी स्पाइक लाते. मैं अच्छे से इलाके में उनके लिये एक घर खरीदना चाहता हूं.’ सिराज दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं. 10 टी20 मैचों में 16 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. (पीटीआई से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल-10, नीलामी, मोहम्मद सिराज, हैदराबाद, सनराइजर्स हैदराबाद, 2.6 करोड़ रुपये, IPL-10, IPL Auction, Mohammed Siraj, Hyderabad, Sunrisers Hyderabad, 2.6 Crore, ऑटो ड्राइवर, Auto Driver