विज्ञापन

IPL 2025 Mega Auction: 27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी पूरी सैलरी, जानिए ऐसा क्यों होगा !

Will Rishabh Pant get ₹27 crore in full by Lucknow Super Giants, दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में अपने पूर्व कप्तान के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ ने अपने संभावित कप्तान को हासिल करने के लिए बोली को 20.75 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दिया.

IPL 2025 Mega Auction: 27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत को नहीं मिलेगी पूरी सैलरी, जानिए ऐसा क्यों होगा !
IPL salary of Rishabh Pant

IPL 2025 Mega Auctio: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में अपने पूर्व कप्तान के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ ने अपने संभावित कप्तान को हासिल करने के लिए बोली को 20.75 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दिया.  दिल्ली इस कीमत से मेल नहीं खा पाई और पंत को लखनऊ ने रिकॉर्ड तोड़ डील में हासिल कर लिया. ऐसे में पंत लखनऊ में चले गए. वहीं, अब सवाल उठता है कि क्या पंत को 27 करोड़ की पूरी सैलरी मिलेगी. ऐसे में जानते हैं क्या है नियम..

Latest and Breaking News on NDTV

ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ियों पर लगेगा टैक्स
आईपीएल ऑक्शन में करोडों में खरीदे गए खिलाड़ियों की सैलरी पर टैक्स लगेगा. दैनिक भास्कर के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी पर 10 % टैक्स लगाई जाएगी तो वहीं, विदेशियों पर सैलरी का 20% टैक्स (TDS) के रूप में कटेगी. यह टैक्स आईपीएल फ्रेंचाइजी खिलाड़ी को पैमेंट करने से पहले काट लेगी. बता दें कि यह टैक्स भारत सरकार के पास जमा की जाती है. 

ऋषभ पंत को कितने मिलेंगे
अब जब ऋषभ पंत को 27 करोड़ मिले हैं तो उनकी सैलरी पर 10 फीसदी का टैक्स कटेगा. ऐसे में पंत को सैलरी के तौर पर फ्रेंचाइजी टैक्स काटकर 24 करोड़ 30 लाख रुपये देगी. यानी पंत की सैलरी में से 2 करोड़ 70 लाख का टैक्स TDS के रूप में कटेगा. इसका मतलब ये है कि भारत सरकार उनके कुल अनुबंध मूल्य से 8.1 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में काटेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

विदेशी खिलाड़ी में सबसे महंगे बिके जोस बटलर

जोट बटलर को गुजरात टाइंट्स ने 15.75 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. ऐसे में जोस बटलर की सैलरी से 20 फीसदी का टैक्स काटा जाएगा. यानी बटलर के सैलरी से 3 करोड़ 15 लाख टैक्स के रूप में कटेगा. इसका मतलब है कि बटलर को 12 करोड़ 60 लाख रुपये सैलरी मिलेंगे.

आईपीएल 2025 के  ट़ॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों को इतने करोड़ मिलेगी सैलरी

खिलाड़ीकितने में बिकेटीमTDS (टैक्स)वेतन मिलेगी
ऋषभ पंत27 करोड़लखनऊ सुपरजायंट्स2 करोड़ 70 लाख24 करोड़ 30 लाख
श्रेयस अय्यर26 करोड़ 75 लाखपंजाब किंग्स2 करोड़ 67 लाख 50 हजार67 लाख 50 हजार,
वेंकटेश अय्यर23 करोड़ 75 लाखकेकेआर2 करोड़ 37 लाख 50 हजार21 करोड़ 37 लाख 50 हजार
अर्शदीप सिंह18 करोड़पंजाब किंग्स1 करोड़ 80 लाख16 करोड़ 20 लाख
युजवेंद्र चहल18 करोड़ पंदाब किंग्स1 करोड़ 80 लाख16 करोड़ 20 लाख
Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: