तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की आधार कीमत 2 करोड़ रुपए रखी गई है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
IPL का 10वां सीज़न कुछ ही दिनों बाद शुरू हो जाएगा और इस सीज़न के लिए सोमवार 20 फ़रवरी को बेंगलुरु में आईपीएल ऑक्शन में 352 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है ..8 फ़्रेंचाइज़ी इस पूल में से कुल 76 खिलाड़ी खरीद सकती हैं, जिसमें 28 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. एक टीम 27 खिलाड़ी तक खरीद सकती है जिसमें कुल 9 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. कुल 143 करोड़ 30 लाख रुपए सभी फ़्रेंचाइज़ी के पास बोली लगाने के लिए उपलब्ध हैं.. एक नज़र सभी फ़्रेंचाइज़ी के बैलेंस पर्स और कुल खिलाड़ियों पर डालते हैं...
किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब..पिछले सीज़न 14 मैचों में 4 जीत के साथ अंतिम पायदान पर रहने वाली पंजाब टीम के पास इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे बाक़ी है..टीम के पास 23 करोड़ 35 लाख रुपए हैं जिसमें वो ज्यादा से ज्यादा 8 खिलाड़ी खरीद सकती है जिसमें वो 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है..
पंजाब के बाद दिल्ली की टीम है, जिसके पास 23 करोड़ 10 लाख रुपए का बैलेंस पर्स है. दिल्ली के पास फ़िलहाल 17 खिलाड़ी हैं मतलब वो इस ऑक्शन से ज्यादा से ज्यादा 10 खिलाड़ी खरीद सकती है..इसमें वो 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है
पिछले सीज़न की चैंपियन सनराइज़र्स हैदराबाद के पास 20 करोड़ 90 लाख का पर्स बाकी है..सनराइज़र्स के पास भी 10 खिलाड़ी और खरीदने का विकल्प है, जिसमें वो 4 विदेशी खिलाड़ी और चुन सकती है
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के पास सबसे कम खिलाड़ी बचे हैं..इसलिए ऑक्शन में ये बड़ी बोली लगा सकते हैं..इनके पास 19 करोड़ 725 लाख रुपए बाकी हैं..और ये ज्यादा से ज्यादा 13 और खिलाड़ी चुन सकते हैं जिसमें 5 विदेशी खिलाड़ी ये टीम शामिल कर सकती है
भारतीय कप्कान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को ऑक्शन से पहले ही मिचेस स्टारक के रूप में बड़ा झटका लगा है..वो अब टीम का हिस्सा नहीं हैं..इसके बाद टीम के पास 17 करोड़ 82 लाख 50 हज़ार का बैलेंस पर्स है..जिसमें वो 8 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 2 विदेशी खिलाड़ी इसमें शामिल किए जा सकते हैं
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में ना होने के बाद सबका ध्यान राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स पर भी होगा..नए कप्तान की घोषणा के साथ टीम को पिछले सीज़न के प्रदर्शन में भी सुधार करना है..बैलेंस पर्स टीम के पास साढ़े 17 करोड़ रुपए है जिसमें वो 10 खिलाड़ी टीम में जोड़ सकते हैं..इसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं
2016 में सबसे मज़बूत टीम दिखने वाली गुजरात लायन्स के पास इसस सीज़न ऑक्शन्स में 14 करोड़ 35 लाख रुपए की रकम हाथ में है..इसमें वो 11 खिलाड़ी जोड़ सकते हैं जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं
आखिर में मुंबई इंडियन्स की टीम है जिसके पास इस सीज़न सबसे कम बैलेंस पर्स है...11 करड़ो 55 लाख रुपए में मुंबई ज्यादा से ज्यादा 7 खिलाड़ी और जोड़ सकती है जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं
किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब..पिछले सीज़न 14 मैचों में 4 जीत के साथ अंतिम पायदान पर रहने वाली पंजाब टीम के पास इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे बाक़ी है..टीम के पास 23 करोड़ 35 लाख रुपए हैं जिसमें वो ज्यादा से ज्यादा 8 खिलाड़ी खरीद सकती है जिसमें वो 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है..
- ऑक्शन पर्स - 23.35 करोड़
- कुल खिलाड़ी- 19
- विदेशी खिलाड़ी- 5
पंजाब के बाद दिल्ली की टीम है, जिसके पास 23 करोड़ 10 लाख रुपए का बैलेंस पर्स है. दिल्ली के पास फ़िलहाल 17 खिलाड़ी हैं मतलब वो इस ऑक्शन से ज्यादा से ज्यादा 10 खिलाड़ी खरीद सकती है..इसमें वो 4 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है
- ऑक्शन पर्स - 23.10 करोड़
- कुल खिलाड़ी- 17
- विदेशी खिलाड़ी- 5
पिछले सीज़न की चैंपियन सनराइज़र्स हैदराबाद के पास 20 करोड़ 90 लाख का पर्स बाकी है..सनराइज़र्स के पास भी 10 खिलाड़ी और खरीदने का विकल्प है, जिसमें वो 4 विदेशी खिलाड़ी और चुन सकती है
- ऑक्शन पर्स - 20.90 करोड़
- कुल खिलाड़ी- 17
- विदेशी खिलाड़ी- 5
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के पास सबसे कम खिलाड़ी बचे हैं..इसलिए ऑक्शन में ये बड़ी बोली लगा सकते हैं..इनके पास 19 करोड़ 725 लाख रुपए बाकी हैं..और ये ज्यादा से ज्यादा 13 और खिलाड़ी चुन सकते हैं जिसमें 5 विदेशी खिलाड़ी ये टीम शामिल कर सकती है
- ऑक्शन पर्स - 19.75 करोड़
- कुल खिलाड़ी- 14
- विदेशी खिलाड़ी- 4
भारतीय कप्कान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को ऑक्शन से पहले ही मिचेस स्टारक के रूप में बड़ा झटका लगा है..वो अब टीम का हिस्सा नहीं हैं..इसके बाद टीम के पास 17 करोड़ 82 लाख 50 हज़ार का बैलेंस पर्स है..जिसमें वो 8 खिलाड़ियों को चुन सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा 2 विदेशी खिलाड़ी इसमें शामिल किए जा सकते हैं
- ऑक्शन पर्स - 17.825 करोड़
- कुल खिलाड़ी- 19
- विदेशी खिलाड़ी- 7
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में ना होने के बाद सबका ध्यान राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स पर भी होगा..नए कप्तान की घोषणा के साथ टीम को पिछले सीज़न के प्रदर्शन में भी सुधार करना है..बैलेंस पर्स टीम के पास साढ़े 17 करोड़ रुपए है जिसमें वो 10 खिलाड़ी टीम में जोड़ सकते हैं..इसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं
- ऑक्शन पर्स - 17.5 करोड़
- कुल खिलाड़ी- 17
- विदेशी खिलाड़ी- 5
2016 में सबसे मज़बूत टीम दिखने वाली गुजरात लायन्स के पास इसस सीज़न ऑक्शन्स में 14 करोड़ 35 लाख रुपए की रकम हाथ में है..इसमें वो 11 खिलाड़ी जोड़ सकते हैं जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं
- ऑक्शन पर्स - 14.35 करोड़
- कुल खिलाड़ी- 16
- विदेशी खिलाड़ी- 6
आखिर में मुंबई इंडियन्स की टीम है जिसके पास इस सीज़न सबसे कम बैलेंस पर्स है...11 करड़ो 55 लाख रुपए में मुंबई ज्यादा से ज्यादा 7 खिलाड़ी और जोड़ सकती है जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं
- ऑक्शन पर्स - 11.55 करोड़
- कुल खिलाड़ी- 20
- विदेशी खिलाड़ी- 6
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं