IPL के पुणे में होने वाले पंजाब बनाम राजस्थान मैच में दो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बेली और शेन वॉटसन की टीमों की टक्कर होगी। जबकि भारतीय फ़ैन्स की दिलचस्पी वीरेन्द्र सहवाग के बल्ले की धमक देखने में होगी। वीरू को टिम साउदी जैसे गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अपनी अहमियत साबित करनी होगी। अजिंक्य रहाणे और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे खिलाड़ियों के लिए अपना ज़ोर दिखाने का ये शानदार मौक़ा होगा।
आईपीएल टूर्नामेंट की पहली चैंपियन राजस्थान टीम को अपना पहला मैच पुणे में खेलना होगा जो पंजाब का घरेलू मैदान माना जा रहा है। दूसरी तरफ़ पिछली बार फ़ाइनल तक का सफ़र कर चुकी पंजाब की टीम में शेन वॉटसन, स्टीवन स्मिथ और जेम्स फ़ॉकनर जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जिसके सहारे ये टीम धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद कर रही है।
स्टीवन स्मिथ के लिए पिछला साल शानदार साबित हुआ है जहां उन्होंने सभी फ़ॉर्मेट में 8 शतकीय पारियां खेलीं और वर्ल्ड कप ख़िताब के सही हक़दार बने। उनकी मौजूदगी उनकी टीम का पलड़ा भारी बना देती है। माना ये भी जा रहा है कि दक्षिण अफ़्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मौरिस और स्टुअर्ट बिन्नी.. कप्तान शेन वॉटसन के लिए एक्स्ट्रा ताक़त साबित होंगे।
जबकि पंजाब की टीम के कप्तान जॉर्ज बेली और विस्फ़ोटक ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर पंजाब की बड़ी उम्मीद बने हुए हैं। इसके अलावा मिलर द किलर के नाम से मशहूर दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ डेविड मिलर टीम का ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। मिचेल जॉनसन कमाल के फ़ॉर्म में हैं और आईपीएल की चुनौती के लिए तैयार हैं। शॉन मार्श और मुरली विजय जैसे खिलाड़ी पंजाब की ताक़त का अहसास करवाते हैं। इन सबके बीच वीरेन्द्र सहवाग को कैसे भूला जा सकता है। सहवाग, मनन वोहरा और ऋद्धिमान साहा T20 मैचों के रुख बदलने का माद्दा दिखाते रहे हैं।
टीमें:
किंग्स XI पंजाब : जॉर्ज बेली (कप्तान), अक्षर पटेल, अनुरीत सिंह, बी हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, गुरकीरत सिंह मान, करणवीर सिंह, मानन वोहरा, मिचेल जॉनसन, परविंदर अवाना, ऋषि धवन, संदीप शर्मा, शार्दूल ठाकुर, शॉन मार्श, शिवम शर्मा, थिसारा परेरा, वीरेन्द्र सहवाग, ऋद्धिमान साहा, मुरली विजय, निखिल नायक और योगेश गोलवालकर।
राजस्थान रॉयल्स : शेन वॉटसन (कप्तान), अभिषेक नायर, अजिंक्य रहाणे, अंकित नागेन्द्र शर्मा, बेन कटिंग, दीपक हूडा, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, जेम्स फ़ॉकनर, केन रिचर्डसन, करुण नायर, प्रवीण तांबे, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, संजू सैम्सन, स्टीवन स्मिथ, स्टुअर्ट बिन्नी, टिम साउदी, विक्रमजीत मलिक, क्रिस मॉरिस, जुआन थेरॉन, बरिन्दर सिंह सरण, दिनेश सालुंखे, सागर त्रिवेदी और प्रदीप साहू।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं