नई दिल्ली:
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच में है जिन्होंने अपने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। कोलकाता की जहां तक बात है तो इस टीम के हौसले चेन्नई को आखिरी ओवर में हराकर काफी बुलंद होंगे। टीम के लिए अच्छी बात ये है कि चेन्नई के खिलाफ़ मैच में रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल और ब्रैड हॉग ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले ये टीम बहुत ज्यादा कप्तान गंभीर पर निर्भर नज़र आ रही थी।
अंक तालिका में भी छलांग लगाकर ये टीम ऊपर पहुंची है और टीम का संतुलन अच्छा नज़र आ रहा है। बैंगलोर की जहां तक बात है ते यो ये टीम जीत का हैट्रिक लगाने के लिए बेकरार दिख रही है। पिछले मैच में बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ़ 200 रनों का स्कोर बनाया, हालांकि ये मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका।
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मिचेल स्टार्क टीम की ताक़त बनकर उभरे हैं। इस सीज़न बैंगलोर को अपने होमग्राउंड पर पहली जीत का इंतज़ार है।
हालांकि इस मैच पर भी बारिश का साया है, दोनों टीमों को उम्मीद होगी कि बारिश खेल में खलल ना डाले।
अंक तालिका में भी छलांग लगाकर ये टीम ऊपर पहुंची है और टीम का संतुलन अच्छा नज़र आ रहा है। बैंगलोर की जहां तक बात है ते यो ये टीम जीत का हैट्रिक लगाने के लिए बेकरार दिख रही है। पिछले मैच में बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ़ 200 रनों का स्कोर बनाया, हालांकि ये मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका।
विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और मिचेल स्टार्क टीम की ताक़त बनकर उभरे हैं। इस सीज़न बैंगलोर को अपने होमग्राउंड पर पहली जीत का इंतज़ार है।
हालांकि इस मैच पर भी बारिश का साया है, दोनों टीमों को उम्मीद होगी कि बारिश खेल में खलल ना डाले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर, केकेआर बनाम आरसीबी, चिन्नास्वामी स्टेडियम, Kolkata Knight Riders, Royals Challengers Banglore, KKR Vs RCB, Chinnaswamy Stadium