विज्ञापन
This Article is From May 18, 2014

आईपीएल-7 : सनराइजर्स व नाइट राइडर्स में चौथे स्थान के लिए मुकाबला

हैदराबाद:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चौथे स्थान के लिए मुकाबला होगा।

नाइट राइडर्स अब तक 10 में से पांच मैच जीतकर चौथे पायदान पर हैं, जबकि इतने ही मैचों में चार मैच जीतकर सनराइजर्स पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।

अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स का जहां प्लेऑफ में पहुंचना तय है, वहीं प्लेऑफ के लिए शेष दो टीमों के लिए अभी निकट का मुकाबला सनराइजर्स और नाइट राइडर्स के बीच ही प्रतीत होता है।

आईपीएल-6 से पदार्पण करने वाली सनराइजर्स और नाइट राइडर्स के बीच अब तक सिर्फ दो मैच हुए हैं, जिसमें दोनों टीमों को एक-एक जीत मिली है। आईपीएल-7 में दोनों टीमों के बीच यह पहला मैच है और दूसरा मैच 24 मई को होना है।

टीमें :
सनराइजर्स हैदराबाद : शिखर धवन (कप्तान), एरॉन फिंच, नमन ओझा, डेविड वार्नर, मोएसिस हेनरिक्स, इरफान पठान, कर्ण शर्मा, लोकेश राहुल, डेल स्टेन, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गम्भीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, पीयूष चावला, रायन टेन डोशेट, सूर्यकुमार यादव, मोर्ने मोर्कल, उमेश यादव।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-7, कोलकाता नाइटराइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, IPL-7, Sunrisers Hyderabad, Kokalata Knightriders
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com