इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के 45वें मैच में फिरोजशाह कोटला मैदान में सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का मुकाबला शीर्षस्थ किंग्स इलेवन टीम से होगा। इस मुकाबले में डेयरडेविल्स का मकसद जीत हासिल कर अपना सम्मान बचाना रहेगा।
डेयरडेविल्स टीम आईपीएल-7 में कोटला में पिछला चार मैच हार चुकी है और सोमवार को इस सीजन में वे अपने दर्शकों के सामने आखिरी बार खेलने उतरेंगे। किंग्स इलेवन अब तक 10 में आठ मैच जीत चुके हैं, जबकि डेयरडेविल्स को 11 मैचों में दो में जीत मिली है।
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मुकाबले हुए हैं, जिसमें किंग्स इलेवन को सात में और डेयरडेविल्स को पांच में जीत मिली है। आईपीएल-7 में दोनों टीमें सोमवार को पहली बार एक-दूसरे के सामने होंगी।
टीमें (संभावित) :
किंग्स इलेवन पंजाब : जॉर्ज बैले (कप्तान), विरेंद्र सहवाग, मनन वोहरा, रिद्धिमान साहा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, मिशेल जॉनसन, शिवम शर्मा, ऋषि धवन, संदीप शर्मा।
दिल्ली डेयरडेविल्स : केविन पीटरसन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, दिनेश कार्तिक, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, मनोज तिवारी, रॉस टेलर, केदार जाधव, शाबाज नदीम, इमरान ताहिर, राहुल शुक्ला, सिद्धार्थ कौल।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं