कोलकाता:
गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद ड्वेन स्मिथ के तूफानी अर्द्धशतक से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर लगातार दो हार के क्रम को तोड़ दिया। मुंबई इंडियन्स ने केकेआर को छह विकेट पर 159 रन पर रोकने के बाद ड्वेन स्मिथ की तूफानी पारी की मदद से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया।
स्मिथ ने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के जड़े। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (28 गेंद में 34 रन) और कीरोन पोलार्ड (24 गेंद में 33 रन) ने चौथे विकेट के लिए छह ओवर में 50 रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। केकेआर की ओर से रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन अन्य गेंदबाजों ने निराश किया।
इससे पहले मुंबई की ओर से प्रज्ञान ओझा ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। लसिथ मलिंगा और मिशेल जानसन ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए क्रमश: 25 और 26 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए।
मुंबई के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंतिम एकादश से बाहर बैठने का फैसला किया और रोहित ने उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियन्स के सात मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि लगातार तीसरी हार झेलने वाले केकेआर के सात मैचों में सिर्फ दो जीत से चार अंक हैं। मुंबई को स्मिथ ने तूफानी शुरूआत दिलाई लेकिन दूसरे छोर पर सचिन तेंदुलकर (02) और दिनेश कार्तिक (07) नाकाम रहे। आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे तेंदुलकर नारायण की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए जबकि कार्तिक को सचित्र सेनानायके ने पगबाधा आउट किया।
स्मिथ ने सेनानायके की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने के बाद दो रन के साथ सिर्फ 34 गेंद में आईपीएल छह का अपना पहला अर्द्धशतक पूरा किया।
स्मिथ के तूफान के बीच गंभीर ने गेंद अपने स्टार स्पिनर नारायण को थमाई जिन्होंने कप्तान को निराश नहीं करते हुए अपने इस हमतवन बल्लेबाज को स्थानापन्न खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम के हाथों कैच करा दिया।
कप्तान रोहित ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने सेनानायके पर दो छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाए।
केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 44 रन की दरकार थी। रोहित और पोलार्ड ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन नारायण ने मुंबई के कप्तान को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। पोलार्ड ने सेनानायके पर छक्का जड़ा लेकिन टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए जब 10 रन चाहिए थे जब वह रजत भाटिया की गेंद पर मनोज तिवारी को कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा।
हरभजन सिंह (नाबाद 07) ने इसके बाद भाटिया पर छक्का और अंबाती रायुडू (नाबाद 13) ने चौका जड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले कोलकाता के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। जाक कैलिस ने सर्वाधिक 37 रन की पारी खेली जबकि तिवारी ने 33 और इयोन मोर्गन ने 31 रन का योगदान दिया। तिवारी और मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 6.2 ओवर में 54 रन की साझेदारी भी की। बारिश के कारण मैच आधा घंटा देर से शुरू हुआ। कोलकाता के कप्तान गंभीर और यूसुफ पठान (19) ने हरभजन के पारी के पहले ओवर में ही 26 रन ठोक डाले।
पठान ने हरभजन की पहली चार गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मारा जबकि गंभीर ने भी इस आफ स्पिनर पर छक्का जड़ा।
पठान हालांकि अपने तेवर आगे जारी नहीं रख पाए और अगले ओवर में मिशेल जानसन की गेंद पर स्लिप में हरभजन को कैच दे बैठे।
गंभीर और जाक कैलिस ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। कैलिस ने मलिंगा के ओवर में दो चौके जड़े। दोनों ने छह ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 61 रन तक पहुंचाया।
गंभीर हालांकि जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब ओझा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में खेल गए और हरभजन ने कवर में इसे लपकने में कोई गलती की। गंभीर ने 20 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।
कैलिस को 22 रन के निजी स्कोर पर ओझा की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और बायें हाथ के इस स्पिनर के अगले ओवर में कवर में रोहित को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 38 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे।
टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने की जिम्मेदारी अब तिवारी और मोर्गन पर थी। तिवारी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल पर चौके से खाता खोलने के बाद उनकी लगातार गेंदों को चौके और छक्के के लिए भेजा। मोर्गन ने भी इस लेग स्पिनर पर चौका जड़ा।
मोर्गन ने 18वें ओवर में जानसन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद में रोहित को कैच दे बैठे। मलिंगा ने पारी के अंतिम ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और तिवारी और देवब्रत दास (06) को बोल्ड किया। केकेआर ने अंतिम पांच ओवर में 47 रन जोड़े।
स्मिथ ने 45 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और पांच छक्के जड़े। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (28 गेंद में 34 रन) और कीरोन पोलार्ड (24 गेंद में 33 रन) ने चौथे विकेट के लिए छह ओवर में 50 रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। केकेआर की ओर से रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन अन्य गेंदबाजों ने निराश किया।
इससे पहले मुंबई की ओर से प्रज्ञान ओझा ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए। लसिथ मलिंगा और मिशेल जानसन ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए क्रमश: 25 और 26 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए।
मुंबई के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अंतिम एकादश से बाहर बैठने का फैसला किया और रोहित ने उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियन्स के सात मैचों में चार जीत से आठ अंक हो गए हैं जबकि लगातार तीसरी हार झेलने वाले केकेआर के सात मैचों में सिर्फ दो जीत से चार अंक हैं। मुंबई को स्मिथ ने तूफानी शुरूआत दिलाई लेकिन दूसरे छोर पर सचिन तेंदुलकर (02) और दिनेश कार्तिक (07) नाकाम रहे। आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे तेंदुलकर नारायण की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए जबकि कार्तिक को सचित्र सेनानायके ने पगबाधा आउट किया।
स्मिथ ने सेनानायके की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने के बाद दो रन के साथ सिर्फ 34 गेंद में आईपीएल छह का अपना पहला अर्द्धशतक पूरा किया।
स्मिथ के तूफान के बीच गंभीर ने गेंद अपने स्टार स्पिनर नारायण को थमाई जिन्होंने कप्तान को निराश नहीं करते हुए अपने इस हमतवन बल्लेबाज को स्थानापन्न खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम के हाथों कैच करा दिया।
कप्तान रोहित ने इसके बाद मोर्चा संभाला। उन्होंने सेनानायके पर दो छक्के जड़कर अपने तेवर दिखाए।
केकेआर को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 44 रन की दरकार थी। रोहित और पोलार्ड ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया लेकिन नारायण ने मुंबई के कप्तान को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। पोलार्ड ने सेनानायके पर छक्का जड़ा लेकिन टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए जब 10 रन चाहिए थे जब वह रजत भाटिया की गेंद पर मनोज तिवारी को कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा।
हरभजन सिंह (नाबाद 07) ने इसके बाद भाटिया पर छक्का और अंबाती रायुडू (नाबाद 13) ने चौका जड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की।
इससे पहले कोलकाता के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। जाक कैलिस ने सर्वाधिक 37 रन की पारी खेली जबकि तिवारी ने 33 और इयोन मोर्गन ने 31 रन का योगदान दिया। तिवारी और मोर्गन ने चौथे विकेट के लिए 6.2 ओवर में 54 रन की साझेदारी भी की। बारिश के कारण मैच आधा घंटा देर से शुरू हुआ। कोलकाता के कप्तान गंभीर और यूसुफ पठान (19) ने हरभजन के पारी के पहले ओवर में ही 26 रन ठोक डाले।
पठान ने हरभजन की पहली चार गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मारा जबकि गंभीर ने भी इस आफ स्पिनर पर छक्का जड़ा।
पठान हालांकि अपने तेवर आगे जारी नहीं रख पाए और अगले ओवर में मिशेल जानसन की गेंद पर स्लिप में हरभजन को कैच दे बैठे।
गंभीर और जाक कैलिस ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। कैलिस ने मलिंगा के ओवर में दो चौके जड़े। दोनों ने छह ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 61 रन तक पहुंचाया।
गंभीर हालांकि जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब ओझा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में खेल गए और हरभजन ने कवर में इसे लपकने में कोई गलती की। गंभीर ने 20 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए।
कैलिस को 22 रन के निजी स्कोर पर ओझा की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और बायें हाथ के इस स्पिनर के अगले ओवर में कवर में रोहित को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 38 गेंद की अपनी पारी में चार चौके मारे।
टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने की जिम्मेदारी अब तिवारी और मोर्गन पर थी। तिवारी ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल पर चौके से खाता खोलने के बाद उनकी लगातार गेंदों को चौके और छक्के के लिए भेजा। मोर्गन ने भी इस लेग स्पिनर पर चौका जड़ा।
मोर्गन ने 18वें ओवर में जानसन की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद में रोहित को कैच दे बैठे। मलिंगा ने पारी के अंतिम ओवर में सिर्फ तीन रन दिए और तिवारी और देवब्रत दास (06) को बोल्ड किया। केकेआर ने अंतिम पांच ओवर में 47 रन जोड़े।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईपीएल, आईपीएल-6, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, IPL, IPL 6, Kolkata Knight Riders, Mumbai Indians