विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2013

आईपीएल-6 : वानखेड़े स्टेडियम नहीं जा सकेंगे शाहरुख, बैन जारी

आईपीएल-6 : वानखेड़े स्टेडियम नहीं जा सकेंगे शाहरुख, बैन जारी
मुंबई: मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरूख खान पर लगाया गया पांच साल का प्रतिबंध जारी रहेगा और वह इस साल वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच नहीं देख सकेंगे।

एमसीए संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने कहा, मुंबई इंडियन्स के साथ होने वाले अनुबंध में एक प्रावधान है कि जिस व्यक्ति के भी स्टेडियम में प्रवेश पर निषेध है, वह हमारे परिसर में नहीं आ सकता। यह किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है। दलाल ने कहा, हमने आईपीएल अधिकारियों और टीम मालिकों समेत सभी को बता दिया है।

एक अन्य संयुक्त सचिव पीवी शेट्टी ने इस मामले पर आगे बात करने से इनकार करते हुए कहा कि प्रतिबंध लागू रहेगा। शाहरुख के वानखेड़े स्टेडियम समेत एमसीए परिसर में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध है।

एमसीए की प्रबंध समिति ने पिछले साल 18 मई को यह फैसला लिया था, जब शाहरुख वानखेड़े स्टेडियम में सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए थे। शाहरुख ने हालांकि इनकार किया कि उन्होंने कोई बदसलूकी की थी। उन्होंने कहा था कि सुरक्षा स्टाफ ने बच्चों के साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

इस बीच, ऐसा पता चला है कि एमसीए के सुरक्षाकर्मियों को अधिकारियों ने बता दिया है कि 3 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के छठे सत्र के दौरान वह शाहरुख को परिसर में न घुसने दे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, शाहरुख खान, वानखेड़े स्टेडियम, कोलकाता नाइट राइडर्स, शाहरुख पर प्रतिबंध, IPL, Indian Premier League, Wankhede Stadium, KKR