
राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. स्पिन फ्रेंडली इस पिच पर राजस्थान रॉयल्स ने कई प्रयोग किए, लेकिन यह सफल नहीं हुए. जायसवाल और संजू की सलामी जोड़ी ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े. हालांकि, संजू सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद जायसवाल और रियान पराग ने टीम की पारी को संभाला. लेकिन एक बार जब स्पिनर आए तो राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. ऐसे में राजस्थान ने कुछ चौकाने वाले फैसले लिए, जिसमें हेटमायर को नंबर-8 पर बल्लेबाजी के लिए भेजने का फैसला भी शामिल रहा.
हेटमायर के करियर में पहली बार हुआ ऐसा
वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज का यह करियर का 258वां टी20 मुकाबला रहा और उनके टी20 करियर में यह पहली बार हुआ है जब वह नंबर-8 या उससे नीचे बल्लेबाजी के लिए आए हैं. हेटमायर ने अभी तक 257 टी20 में 26.45 की औसत और 136.65 की स्ट्राइक रेट से 4947 रन बनाए हैं. लेकिन अपने 258वें टी20 मैच में वो बुरी तरह से फ्लॉप हुए और सिर्फ 7 रन बना पाए.
लंबे-लंबे छक्के मारने वाले हेटमायर अक्सर नंबर 4-6 क्रम पर बल्लेबाजी करते रहे हैं. नंबर-7 पर उन्होंने 10 पारियां खेली हैं और इस दौरान उन्होंने 14.12 की औसत से सिर्फ 113 रन बनाए हैं.
नहीं चला राजस्थान का पैंतरा
गुवाहाटी की धीमी विकेट पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों की कोलकाता के स्पिनरों ने अच्छी तरह से परीक्षा ली. सुनील नरेन के नहीं होते हुए भी वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाई. दूसरी ओर रॉयल्स के बल्लेबाज हड़बड़ी में रन बनाने को दिखे, जिसकी वजह से वह अपने विकेट गंवाते चले गए. राजस्थान ने 69 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था.
राजस्थान टीम मैनेजमेंट ने हसरंगा को नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, ताकि वो स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण कर सके. राजस्थान का यह पैंतरा काम नहीं आया और हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा उन्होंने सैमसन की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर शुभम दुबे को मौका दिया, लेकिन वो 9 रन बनाकर आउट हुए.
ध्रुव जुरेल ने किया संघर्ष
कोलकाता नाईट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवर में नौ विकेट पर 151 रन पर रोक दिया. कोलकाता की तरफ से वैभव अरुणा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके जबकि स्पेंसर जॉनसन ने एक विकेट लिया. उन्होंने राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया.
राजस्थान की तरफ से ध्रुव जुरेल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों के सहारे सर्वाधिक 33 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 29 रन बनाये जबकि कप्तान रियान पराग ने 15 गेंदों पर तीन छक्के उड़ाते हुए 25 रन बनाए. जोफ्रा आर्चर ने निचले क्रम में सात गेंदों में दो छक्के लगाकर 16 रन बनाये और राजस्थान को 150 के पार पहुंचाया.
आर्चर 19वें और 20वें ओवर में एक-एक छक्का मारने में कामयाब रहे लेकिन जॉनसन के पारी के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए. राजस्थान इस मैच में एक समय 67/1 थी, लेकिन इसके बाद उसने 15 रन के अंतराल में चार विकेट गंवाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 KKR vs RR: आखिर राजस्थान के खिलाफ मैच में क्यों नहीं खेले सुनील नरेन? कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिया ये जवाब
यह भी पढ़ें: ICC Ranking: हार्दिक पांड्या का दबदबा कायम, अभिषेक शर्मा, वरुण चक्रवर्ती को भी हुआ फायदा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं