
Shadab Jakati Allegations on Royal Challengers Bengaluru: नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में अपने अभियान की शुरुआत करेगी, तो फैंस उम्मीद करेंगे कि इस सीजन उसका खिताबों का सूखा खत्म हो. करिश्माई कप्तान रजत पाटीदार ने घरेलू सर्किट में मध्यप्रदेश को सफलताएं दिलाई हैं और फैंस उनसे यही आस लगाए हैं कि वह आरसीबी की किस्मत बदल देंगे. वहीं आरसीबी की शुरुआत से पहले टीम के पूर्व स्पिनर शादाब जकाती ने कहा कि फ्रेंचाइजी अभी तक एक भी खिताब इसलिए नहीं जीत पाई है क्योंकि टीम का ध्यान 2-3 खिलाड़ियों पर अधिक होता है.
शादाब जकाती को 2014 में फ्रेंचाइजी ने खरीदा था और उसके बाद से उन्होंने टीम के लिए सिर्फ एक मैच खेला है. जकाती ने आरोप लगाया कि फ्रेंचाइजी सिर्फ '2-3 खिलाड़ियों' पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है और यह वह रणनीति नहीं है जो उनके लिए काम करती है. जकाती पहले खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने इस तरह के आरोप लगाए हैं. अतीत में भी, फ्रेंचाइजी की विराट कोहली और बड़े विदेशी सितारों पर अत्यधिक निर्भरता के लिए टीम की आलोचना की गई है. जकाती ने कहा कि आईपीएल में टीम संयोजन सही होना महत्वपूर्ण है और यहीं चेन्नई सुपर किंग्स काफी अलग है.
शादाब जकाती ने स्पोर्ट्सकीड़ा को बताया,"यह एक टीम गेम है. अगर आप ट्रॉफी जीतना चाहते हैं, तो टीम को एक इकाई की तरह खेलना होगा. 2-3 खिलाड़ी आपको ट्रॉफी जीतने में मदद नहीं कर सकते. चेन्नई के पास भारतीय खिलाड़ियों और कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ियों का एक मजबूत समूह था. जब मैं आरसीबी में था, तो वे केवल 2-3 खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित करते थे."
जकाती ने कहा,"जहां तक टीम प्रबंधन, ड्रेसिंग रूम के माहौल की बात है तो बहुत बड़ा अंतर था. खिलाड़ी बहुत अच्छे थे, लेकिन कोई सौहार्द नहीं था, खिलाड़ी ठीक से घुलमिल नहीं पाए."
जकाती उस चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे जिसने आईपीएल 2010 का खिताब जीता था और उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखता है और यही कारण है कि उन्होंने रिकॉर्ड पांच बार खिताब जीता है. उन्होंने कहा,"जैसा कि मैंने कहा, टीम प्रबंधन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. चेन्नई का प्रबंधन वास्तव में बहुत अच्छा था. ये छोटी-छोटी चीजें हैं जो बड़ा अंतर पैदा करती हैं."
यह भी पढ़ें: "उसने मुझसे कहा कि एक दिन..." रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने बताया क्या है भारतीय कप्तान की सबसे बड़ी क्वालिटी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा महेंद्र सिंह धोनी का नाम, निशाने पर ये तीन बड़े रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं