
पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट की हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन खिताब जीतने का सपना टूट गया. पांच बार की चैंपियन चेन्नई इस सीजन आईपीएल की रेस से अधिकारिक तौर पर बाहर होने वाली पहली टीम बनी है. चेन्नई सुपर किंग्स की यह इस सीजन 8वीं हार है. आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जब चेन्नई लगातार दो सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स के अब 10 मैचों में छह जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं. बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 190 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब ने दो गेंद रहते ही इस लक्ष्य को हासिल किया.
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है. चेन्नई ने जीत के साथ सीजन की शुरुआत की थी, लेकिन फिर उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई. इसके बाद चेन्नई ने लगातार छह मुकाबले हारे. चेन्नई ने फिर सीजन की दूसरी जीत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दर्ज की थी.

Add image caption here
उसके बाद उसने फिर हार की हैट्रिक लगाई. चेन्नई के पास अब केवल चार मैच बचे हैं. अगर चेन्नई अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाती है तो उसके कम से कम 12 अंक होंगे. ऐसे में चेन्नई अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी. चेन्नई को बेंगलुरु, कोलकाता, राजस्थान और गुजरात से मैच खेलने हैं. कोलकाता और राजस्थान भी ऐसी स्थिति में हैं, जहां से वो एक भी मैच में हार नहीं झेल सकते. ऐसे में चेन्नई इन टीमों के गणित को बिगाड़ान चाहेगी.
पंजाब पहुंची दूसरे स्थान पर
पंजाब किंग्स इस जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स के 10 मैचों में 6 जीत और तीन हार के साथ 13 अंक हैं. पंजाब का एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था. पंजाब यहां से दो भी मैच जीत जाती है तो वह आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. ऐसे में पंजाब अपने बचे हुए मुकाबलों में जीत दर्ज करना चाहेगी. बता दें, अंक तालिका में पहले स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसके 10 मैचों में 14 अंक हैं. वहीं मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर है. मुंबई के 12 अंक हैं. जबकि गुजरात के 9 मैचों में 12 अंक हैं.
पंजाब के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
पंजाब किंग्स युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (72 रन) और प्रभसिमरन सिंह (54 रन) के अर्धशतकों की मदद से बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चार विकेट से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई.
अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 72 रन की साझेदारी बनाकर पंजाब किंग्स को सीएसके के 191 रन के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर किया. पंजाब की टीम ने दो गेंद रहते जीत दर्ज की. अय्यर ने 41 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जमाए. इन दोनों के अलावा प्रियांश आर्या और शशांक सिंह ने 23-23 रन का योगदान दिया.
इससे पहले सैम करन (88 रन) के चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बनाए गए अर्धशतक के बावजूद सीएसके चहल (32 रन देकर चार विकेट) की हैट्रिक से 19.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई. करन ने 47 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और चार छक्के लगाकर इस सत्र में पहली अर्धशतकीय पारी खेली तथा टीम को पावरप्ले में तीन विकेट पर 48 रन के स्कोर से अच्छी स्थिति में पहुंचाया. उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 32 रन का योगदान दिया. करन ने ब्रेविस के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन की मजबूत साझेदारी निभाकर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर दबाव बनाया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "वह उपलब्ध है या नहीं...." संजू सैमसन की वापसी को लेकर राहुल द्रविड़ के बयान ने मचाई सनसनी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं