
IPL 2025 Playoff Scenario for Every Team: पांच बार की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि तीन टीमें- राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद पर बाहर होने की तलवार लटक रही है. वहीं प्लेऑफ के चार स्थानों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल रही है. आईपीएल में अभी तक 49 मैच हुए हैं और कोई भी टीम अधिकारिक तौर पर नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंची है. ऐसे में आने वाले कुछ मैचों में तस्वीर साफ हो सकती है. मजेदार बात यह है कि इस सीजन छह टीमें ऐसी हैं, जो अधिकतम 18 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती है.
कौन सी टीम कैसे पहुंचेगी प्लेऑफ में
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर है और उसके अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीद सबसे अधिक है. आसरीबी को प्लेऑफ का टिकट पक्का करने के लिए अपने बचे हुए चार में से कम से कम तीन मैच जीतने होंगे. हालांकि, बेंगलुरु इस स्थान से भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन उसके लिए जरूरी होगा कि कई परिणाम उसके पक्ष में आएं. आरसीबी कोशिश करेगी कि वह अंक तालिका में टॉप पर रहकर ही सीजन का अंत करे.
पंजाब किंग्स: पीबीकेएस ने अपने पिछले पांच मैचों में से केवल एक गंवाया है और तीन जीते हैं. जबकि केकेआर के खिलाफ उनका मुकाबला वॉशआउट हुआ था. पंजाब जैसी स्थिति में है, उसे अपने बचे हुए मैचों में से तीन जीतने होंगे. पंजाब कम से कम दो मैच जीतकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन नेट रन रेट के पिच्चर में आए बिना, उसे बाकी नतीजों के अपने पक्ष में आने की उम्मीद करनी होगी.
मुंबई इंडियंस: मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन टीम ने फिर दमदार वापसी की है. मुंबई के 12 अंक हैं और उसने बीते पांच मुकाबले जीत हैं. मुंबई टॉप-4 में फिनिश कर सकती है. मुंबई का नेट रन रेट भी अच्छा है. मुंबई उन पांच टीमों में शामिल हो सकती है, जो 18 या उससे अधिक अंक हासिल कर सकती हैं. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे चार में से तीन मैच जीतने होंगे. हालांकि, मुंबई किस टीम के खिलाफ सातवीं जीत दर्ज करती है, उससे यह भी तय होगा कि वह 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं.
गुजरात टाइटंस: गुजरात के 12 अंक हैं और उसने अभी तक सिर्फ 9 मैच खेले हैं. गुजरात यहां से अधिकतम 22 अंकों तक पहुंच सकती है. गुजरात अगर यहां से कम से कम तीन मैच और जीत जाए तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना होगी. लेकिन उसे उम्मीद करनी होगी कि बाकी के परिणाम उसके पक्ष में आए.
दिल्ली कैपिटल्स: दिल्ली कैपिटल्स के 10 मैचों में 12 अंक हैं. अगर दिल्ली यहां से तीन मैच नहीं जीतती है तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. दिल्ली की कोशिश होगी कि वह अपने बचे चार में से तीन मैच जीते. हालांकि, दिल्ली 18 अंकों के साथ भी क्वालीफाई नहीं कर पाएगी, टॉप की बाकी टीमों की तरह, लेकिन वह 14 अंक हासिल करने के बाद भी रेस में बने रहेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स: लखनऊ सुपर जायंट्स वो छठी टीम है, जो अधिकतम 18 अंक हासिल कर सकती है. लखनऊ के 10 मैचों में 10 अंक हैं और प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे हर हाल में अपने बचे हुए चारों मैच जीतने होंगे. पंत एंड कंपनी के लिए समस्या यह है कि उसके बचे चार मैचों में से तीन मैच टॉप-4 में मौजूद टीमों के खिलाफ हैं. लखनऊ का नेट रन रेट टॉप-7 की टीमों में सबसे खराब है. ऐसे में 16 अंक उन्हें रेस में बनाए रखेंगे, लेकिन 18 अंक हासिल करके भी लखनऊ प्लेऑफ का टिकट हासिल नहीं कर पाएगी.
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिल्ली के खिलाफ जीत ने कोलकाता को शीर्ष चार में जगह बनाने की दौड़ में बनाए रखा है. लेकिन अब तक दस मैचों में केवल नौ अंक के साथ, वे अधिकतम 17 अंक पर समाप्त कर सकते हैं. पांच टीमों के 18 या उससे अधिक अधिक अंकों पर समाप्त करने की संभावना है, जिसका मतलब है कि बचे हुए चार मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कोलकाता के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है. पंजाब की तरह, 15 अंक कोलकाता को मौका देंगे, लेकिन अगर कोलकाता 13 अंक पर समाप्त करती है तो उसके रास्ते बंद हो जाएंगे. कोलकाता अगर बचे हुए अपने चार में से दो मैच हारती है तो उसका काम तमाम हो जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स: राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. राजस्थान के 10 मैचों में 3 जीत के साथ 6 अंक हैं. राजस्थान अगर बचे हुए सभी मैच जीत जाती है तो 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी और ऐसी स्थिति में भी उनकी प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं होगा. लेकिन अगर राजस्थान एक भी मैच हारी तो उसके आगे के रास्ते बंद हो जाएंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद: हैदराबाद का हाल भी राजस्थान की तरह की है. हालांकि, हैदराबाद ने 9 मैच खेले हैं, ऐसे में वो अधिकतम 16 अंक पर समाप्त कर सकती है. हैदराबाद प्लेऑफ के चौथी स्पॉट के लिए फाइट कर सकती है, अगर वह अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाती है तो. लेकिन यहां से एक भी हार उसके लिए परेशानी खड़ी कर देगी और हैदराबाद दो मैच हारी तो उसके रास्ते बंद हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को झटका, विग्नेश पुथुर टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस